भाजपा के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मोदी ने की कार्यकर्ताओं से वीडियो टॉक- दिया पंचाग्रह का संदेश, अलग-अलग पोलिंग बूथ पर आवश्यक सेवा कार्य में लगे डॉक्टर, नर्स बैंकरो ,पोस्ट आफिस से जुड़े लोगों को करें धन्यवाद, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएं,सभी गरीब को राशन देने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।
आज भारतीय जनता पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं के लिए वीडियो टॉक के जरिए अपना महत्वपूर्ण संदेश दिया।
मोदी जी ने कहा देश कोरोना जैसी महामारी के संकट से जूझ रहा है। हर वर्ष पार्टी का स्थापना दिवस हमारे लिए बहुत ही उत्साह पूर्ण रहा है ,काफी प्रेरक रहा है। पिछले 40 वर्षों में पार्टी 2 सांसदों से चलकर 300 से भी ज्यादा सांसदों तक पहुंच गई है। इस सफर में आदरणीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,कुशाभाऊ ठाकरे अटल बिहारी वाजपेई जैसे कई महान नेताओं ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के लिए महान बीज बोए हैं ।चार चार पीढ़ियों तक कई कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत खपा दी ।तब जाकर भाजपा आज इस रूप में पहुंच सकी है।
कोरोना महामारी से लड़ने में ना केवल केंद्र सरकार बल्कि सभी राज्य सरकारों ने पूरा सहयोग दिया है ।आज हमारी कोशिशों को न केवल भारत ,बल्कि पूरा विश्व सराह रहा है ।विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यू एच ओ ने भी भारत के प्रयासों की सराहना की है। लोगों को आश्चर्य है ,130 करोड़ से भी ज्यादा जनसंख्या वाले भारत देश में जनता ने सरकार के सभी आग्रह का पालन किया है । चाहे वह जनता जनता कर्फ्यू की बात हो या 21 दिन के लंबे लॉक डाउन की बात हो, हर वक्त जनता ने संयमित होकर अनुशासन का परिचय दिया है ।
अपनी सभी समस्याओं को हिम्मत के साथ लड़ते हुए सूझबूझ का परिचय देते हुए राज्य सरकारों के द्वारा अनुशासन का पालन करते हुए हम इस महामारी पर विजय के लिए आगे बढ़ रहे हैं। चाहे वह मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो जिसमें हम दिन प्रतिदिन सुधार के साथ क्षमता को बढ़ा रहे हैं ।इस महत्वपूर्ण सेवा में जुटे हुए सभी डॉक्टर, नर्स ,प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े लोग सभी ने एकजुटता दिखाई है।
कल की ही बात है- पूरे देश में चाहे वह गरीब हो या अमीर ,पढ़ा लिखा हो या अनपढ़, गांव का हो या शहर का ,सभी ने एकात्मता और एकजुटता का परिचय दिया है ।
130 करोड़ देशवासियों ने पूरे विश्व के सामने अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मोदी जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से 5 विशेष आग्रह किए हैं ।
१:सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के सभी गरीबों के लिए राशन की सेवा उपलब्ध कराएं और इसकी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें।
२: केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए आरोग्य सेतु एप सभी नागरिकों के मोबाइल में डाउनलोड करवाएं।
हर एक व्यक्ति कम से कम 40 लोगों को आरोग्य सेतु एप की जानकारी दें इससे वह व्यक्ति जिससे भी मिलेगा जो इस महामारी से ग्रसित होगा या उसके लक्षण होंगे उसके बारे में तुरंत जान जाएगा। यही नहीं सुझाव भी दिए जाएंगे, उपचार से भी संबंधित सलाह दी जाएगी।
३:कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कम से कम 40 लोगों को पोलिंग बूथ स्तर पर धन्यवाद दें ,धन्यवाद पत्र देकर ।ऐसे लोगों को धन्यवाद करें जो डॉक्टर ,नर्स , बैंकिंग सेवा से जुड़े लोग, पोस्ट ऑफिस से जुड़े लोग, महत्वपूर्ण आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग। इन सभी का धन्यवाद धन्यवाद पत्र के माध्यम से करें।
४:सभी लोग अपने घर में फेस मास्क जरूर बनाएं। कपड़े का इस्तेमाल करें मास्क बनाएं और 5 लोगों को वितरित भी करें। मोदी जी ने यह भी कहा कि अब हमें फिलहाल या आदत डाल लेनी चाहिए मुंह को हमेशा कवर रखें चाहे मां रुमाल तोलिया ऐसी कोई भी चीज जिससे हमेशा मुंह को ढक कर रख सकें।
५: मोदी जी ने आग्रह किया है- कोविड-19 से लड़ने के लिए, आर्थिक समृद्धि के लिए राष्ट्रव्यापी फंड जमा करने के लिए, पीएम केयर फंड का गठन किया गया है जिसमें लाखों लोगों ने अब तक दान दिया है इसे और बढ़ाने की जरूरत है ,कार्यकर्ताओं को खुद भी इसमें दान करना चाहिए औरों को भी प्रेरित करना चाहिए ताकि वह पीएम केयर फंड में अपना अमूल्य योगदान कर सकें।
मोदी जी ने बताया भारत किस तरह से कोविड-19 की जंग लड़ रहा है चाहे जी 20 का सम्मेलन हो चाहे ,सार्क देशों के संगठन में शामिल होना हो, जिसमें राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष भी थे।
भारत सरकार विश्व के कई राष्ट्रों के अध्यक्ष के संपर्क में है ।मोदी जी ने कहा वह अभी कई राष्ट्र अध्यक्षों के संपर्क में हैं और कोरोना से लड़ने की बातों पर चर्चा कर रहे है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसे ना कभी देखा है, ना रंग जानते हैं, ना आकार जानते हैं, एक अनजान शत्रु है।
इसकी अब तक कोई दवा नहीं है। विश्व के कई देश इस महामारी से परेशान हो चुके हैं। यह हमारी सूझबूझ है , जनता का समर्थन है, राज्य सरकारों का सहयोग है ।
हम रोज बिना थके बिना थके बिना हारे लडते रहेंगे और इस जंग को जरूर जीतेंगे।
No comments
Post a Comment