0 मोदी के आवाहन पर देश ने जलाया माटी का दीपक मोमबत्ती 137 करोड़ देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ दिखाई अपनी ताकत-राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक सब ने जलाया दीपक - Khabre Mumbai

Breaking News

मोदी के आवाहन पर देश ने जलाया माटी का दीपक मोमबत्ती 137 करोड़ देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ दिखाई अपनी ताकत-राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक सब ने जलाया दीपक

पीएम मोदी के द्वारा दीप जलाने की अपील पर आज एक अनूठा दीपावली जैसा पर्व देखने को मिला ।

पूरे देश में , क्या अमीर क्या गरीब ,फुटपाथ पर रहने वालों से लेकर बंगले तक के निवासी सभी ने सहभागिता निभाई । दीए जलाएं ,मोमबत्तियां जलाई ,कई जगह टॉर्च भी जले और एक अद्भुत भाईचारे का , 137 करोड़ देशवासियों को करोना जैसी महामारी के खिलाफ एकजुट होने का प्रमाण मिला ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सहित, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कई शीर्ष नेता समेंत आम जनमानस में बढ़-चढ़कर अपना पूरा योगदान दिया ।

रात 9:00 बजे से ही पूरे देश में दीप जले ।आज का यह अनूठा संगम देश में दीप प्रज्वलन एक  समय से विश्व के लिए मिसाल बन गया है ।

महामारी से निपटने के लिए हमारी यह एकात्मता निश्चित रूप से सार्थक सिद्ध होगी।
 मुंबई की आर्थिक दक्षिणी एरिया से लेकर कोने कोने तक दीप प्रज्वलन किया गया।


(गृहमंत्री अमित शाह अपने निवास पर दीप जलाते हुए)
         (उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू )


     (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- निवास पर)


   (राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला नागरिक -निवास पर)

  (आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी -निवास पर )

     (आर्थिक राजधानी मुम्बई का नजारा)

    (मुम्बई के सायन स्थित विश्व हिंदू परिषद संचालित समर्थ हनुमान टेकड़ी प्रवेश द्वार पर भव्य दीप प्रज्वलन की तस्वीर)





No comments