पीएम केयर फंड ने पिछले 1 हफ्ते में 6500 करोड रुपए जुटाए
कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए पीएम मोदी के आवाहन पर पूरे देश ने एकजुटता दिखाई है / इस संदर्भ में आर्थिक परिस्थिति को मजबूत करने के लिए जिसका उपयोग कोविड-19 से लड़ने के लिए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने, मरीजों के बेहतर इलाज के लिए किया जाना है - इस उद्देश्य से पीएम केयर फंड की स्थापना की गई है इस फंड ने पिछले 1 हफ्ते में ही 6500 करोड रुपए तक जुटा लिए हैं कुछ बड़े दानदाता जिन्होंने अपना सहयोग दिया वह इस प्रकार हैं:
१: टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार 11 करोड़ , इसके अलावा इन्होंने महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में भी दान दिया है|
२:बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार उन्होंने ₹250000000 यानी २५ करोड़ पीएम फंड में दिए हैं।
३: कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन उदय कोटक ने 25 करोड़ दिए हैं इसके अलावा 250000000 यानी 25 करोड़ वह और भी दान करने की घोषणा कर चुके हैं/
४: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई ने घोषणा की है 51 करोड़ पीएम केयर फंड में दान करेगी|
५: जेएसडब्ल्यू ग्रुप चेयरमैन सज्जन जिंदल ने 100 करोड़ रुपए दान दिए हैं ।
६:अदानी फाउंडेशन ने पीएम केयर फंड में 100 करोड़ दान दिए हैं ।इसके अलावा गुजरात सीएम रिलीफ फंड को 5 करोड़ महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को एक करोड़ का दान किया है ।
७: d-mart के कर्ता-धर्ता राधाकृष्ण दमानी पीएम केयर फंड में 100 करोड़ का दान कर चुके हैं इसके अलावा कई राज्यों में सहायता राशि के तहत 55 करोड़ का दान कर दिया है दमानी ने यह दान राशि अपनी समूह कंपनी ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट के जरिए की है।
8: आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की ओर से पीएम केयर फंड में 400 करोड़ का दान हुआ है जो कि इनकी घोषित 500 करोड़ के दान का हिस्सा है बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ ही करार के साथ इन्होंने 100 बेड का सेवन हिल्स हॉस्पिटल में फैसिलिटी की है।
इसके अतिरिक्त आदित्य बिरला ग्रुप ने उज्जैन ,पुणे ,हजारीबाग ,रायगड़ा जैसे शहरों में 200 बेड की विभिन्न अस्पतालों में व्यवस्था की है ।
(कुमार मंगलम बिड़ला- आदित्य बिरला ग्रुप)
९: टाटा ग्रुप ने अपनी संस्था टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर 1500 करोड़ के दान की घोषणा की है/
१०: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से पीएम केयर फंड में 500 करोड़ का दान किया गया है इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 5 करोड़ और गुजरात सीएम रिलीफ फंड में 50000000 का दान किया गया है रिलायंस समूह ने कोविड-19 से लड़ने के लिए मरीजों को अस्पताल के सुविधा देते हुए 100 बेड का अस्पताल बनवाया है ।
प्रतिदिन 100000 एक लाख मास्क रिलायंस समूह के द्वारा निर्मित हो रहे हैं इन सबके अलावा पीपीई प्रोडक्ट और जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था भी रिलायंस के द्वारा की गई है।
(रिलायंस समूह- मुकेश अम्बानी)
No comments
Post a Comment