महाराष्ट्र में बढ़ी संचार बंदी की अगली तारीख -30 अप्रैल तक रहेगा राज्य में लॉक डाउन /मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा - जनता ने सहयोग नहीं किया तो और आगे भी बढ़ाया जा सकता है / शनिवार को 187 नए मरीज राज्य में; मुंबई में 138; राज्य में कल 17 मरीजों की मौत, 12 मरीज मुंबई से मरे / महाराष्ट्र का कुल आंकड़ा पहुंचा 1761 / मुम्बई में संख्या 1146/ पीएम मोदी ने फार्मा कंपनियों को हाइड्रोक्सी क्लोरो क्वीन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने का किया निवेदन- देश में 3.30 करोड़ टेबलेट मौजूद , जल्द ही 5 करोड़ टेबलेट होंगे।विश्व की उत्पादन क्षमता का 70% हाइड्रोक्सी क्लोरो क्वीन बनता है भारत में।
कल शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अन्य सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग में शामिल हुए ।
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने मौजूदा हालत को देखते हुए कोविड-19 की संख्या पर काबू पाने के लिए लॉक डाउन को बढ़ाने पर विचार किया और अपनी सहमति जताई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ,यदि हम जल्दबाजी में संचार बंदी खोल देते हैं तो अब तक की सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है। देश की स्थिति को सुरक्षित और मजबूत करने के लिए संचार बंदी को 2 हफ्ते के लिए बढ़ाया जाना जरूरी है।
बता दें, कल शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में संचार बंदी को बढ़ाते हुए 30 अप्रैल तक करने का फैसला ले लिया। उन्होंने यह भी कहा यदि जनता ने सहयोग नहीं किया, लोग बाजारों में सड़कों पर घूमने के लिए निकलना बंद नहीं किए ,भीड़ कम नहीं हुई, तो यह तारीख और भी आगे बढ़ाने पर वह मजबूर हो सकते हैं ।क्योंकि महाराष्ट्र इस वक्त कोविड-19 के मामले में सबसे बुरे पायदान पर है।
कल सोमवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 को दस्तक दिए 5 हफ्ते हो जाएंगे ।पहला केस पुणे में आया था ।बीती रात शनिवार को 24 घंटे के अंदर 187 नए मामले राज्य में आए जिसमें 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है इसमें 138 मामले केवल मुंबई शहर से हैं ।12 मौतें मुंबई से हुई है ।इसी के साथ राज्य का आंकड़ा 1761 तो मुंबई का आंकड़ा 1146 हो चुका है ।मरीजों की संख्या मरने वालों में राज्य में 127 और मुंबई में 76 दर्ज हो चुका है। पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 8426 से ज्यादा की संख्या में कोविड-19 के मरीज संक्रमित पाए गए हैं।
धारावी में संक्रमण पसरता जा रहा है। मुख्य समस्या स्लम आबादी की है। डॉक्टर पूल टेस्ट की तैयारी में हैं। थर्मल स्क्रीनिंग जारी है।
पीएम मोदी ने कल बहुत सी फार्मा कंपनी के उच्च स्तरीय अधिकारियों से भी बातचीत की, उन्हें कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए ।आज जिस तरह पूरे विश्व में लोग इस महामारी से पीड़ित हैं। क्योंकि इस दवा का 70% उत्पादन सिर्फ हमारे देश में होता है ।लोगों की जान बचाने का अवसर हाथ से जाने नहीं दे सकते ।
हमारे देश में 1.3 करोड़ टेबलेट की जरूरत है इस समय तीन करोड़ से ज्यादा टेबलेट हैं जो जल्द ही 5 करोड़ तक किए जाएंगे ।
कैडिला हेल्थ केयर के पंकज पटेल ने कहा ,प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हर संभव सहयोग करेंगे। हमारी उत्पादन क्षमता को सभी मानकों का पालन करते हुए बढ़ाए जाने की जरूरत है। हमने इस महीने में टेबलेट के लिए लगने वाले एपीआई की प्रोडक्शन क्षमता में वृद्धि करते हुए 15 करोड़ ए पी आई निर्माण का लक्ष्य रखा है। हमारे यहां इसके इस्तेमाल को लेकर भविष्य में बड़े सकने वाले मरीजों की संख्या डॉक्टर मरीजों से नजदीकी संपर्क में आने वाले लोग इन सभी को ध्यान में रखकर गणना की गई है।
(कैडिला हैल्थकेयर सी एम डी-पंकज पटेल)
मुंबई के धारावी से 80 वर्ष के बुजुर्ग की मौत के साथ कल मरने वालों की संख्या 4 हो चुकी हैं, 28 से ज्यादा करोना संक्रमित धारावी से पाए गए हैं ।
मुंबई का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका मुंबई सेंट्रल भायखला का है जहां से 105 मरीज संक्रमित हैं ।मुंबई मनपा ने इस क्षेत्र में आने वाले वार्ड वार्ड का स्थानांतरण कर दिया है ।अस्सिटेंट म्युनिसिपल कमिश्नर अलका ससाने को 8 अप्रैल को ट्रांसफर कर दिया गया है ।उनकी जगह मृदुला अंडे को लाया गया है जो 2 महीने तक डी वार्ड के सहायक मनपा आयुक्त गायकवाड़ की देखरेख में काम करेंगे। फिलहाल श्री अंडे को मनपा के बाजार विभाग का सहायक आयुक्त रखा गया है।
गौरतलब हो कल सब्जी और फलों की भी शॉर्टेज मार्केट में देखने को मिली, वाशी का एपीएमसी बाजार बंद होने के चलते 350 ट्रकों के बजाय सिर्फ डेढ़ सौ ट्रक ही फल सब्जियों की सप्लाई कर पाए।
मुंबई में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का विधानसभा क्षेत्र वर्ली सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है यहां से 150 से ज्यादा कोविड-19 संक्रमित मरीज हैं, इस क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है ।
मुंबई के कई अस्पताल जिनमें मुंबई सेंट्रल का वकार्ड हॉस्पिटल ,भाटिया अस्पताल, पेडर रोड का जसलोक अस्पताल, दादर का सुश्रुषा अस्पताल इन सभी में डॉक्टर और नर्सों में भी संक्रमण होने के चलते यह सील कर दिया गया है।
भारत विदेशियों को भी मदद कर रहा है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निवेदन के बाद 48 लाख हाइड्रोक्सी क्लोरो क्वीन की मांग के बावजूद 35 लाख टेबलेट भेजे गए। ब्राजील को भी मदद की गई है ।मालदीव को भी टेबलेट का निर्यात किया गया है ।इन सभी देशों में भारत के इस काबिले तारीफ सहयोग का बहुत ही आभार व्यक्त किया है अमेरिका ने यह भी कहा है की भारत के द्वारा दिए गए इस सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
No comments
Post a Comment