0 पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 3 मई तक संचार बंदी की तारीख बढ़ाई गई पूरा देश 3 मई तक रहेगा लॉक डाउन में 10363 हुए मरीज पूरे देश में 339 कोविड-19 मरीज मर चुके हैं ।7 बातों पर पीएम ने देशवासियों से समर्थन मांगा। - Khabre Mumbai

Breaking News

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 3 मई तक संचार बंदी की तारीख बढ़ाई गई पूरा देश 3 मई तक रहेगा लॉक डाउन में 10363 हुए मरीज पूरे देश में 339 कोविड-19 मरीज मर चुके हैं ।7 बातों पर पीएम ने देशवासियों से समर्थन मांगा।

आज प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 10 बजे देशवासियों से संबोधन के  समय ऐलान किया कि सभी से मिले हुए सुझाव को ध्यान में रखते हुए संचार बंदी को बढ़ाते हुए 3 मई तक किया जा रहा है।

 3 मई तक हम सभी देशवासियों को उसी अनुशासन नियम का पालन करते हुए घर में रहना है, जिस तरह हम अब तक करते  आये हैं ।पूरे विश्व में लगभग 193 देश में 19 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग हैं ।हमारे देश में यह संख्या 10,000 से ऊपर जा चुकी है।

 महाराष्ट्र ,तमिलनाडु ,दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्य इस भयंकर महामारी की चपेट में है ।सामाजिक दूरी घर पर रहने की अनुशासन भीड़ में जाने से बचना ही एकमात्र उपाय है।

 पीएम मोदी ने देशवासियों से यह भी कहा है  कि 20 अप्रैल तक सभी राज्य बारीकी से निरीक्षण में रखे जाएंगे ।जिन जगहों पर कोविड-19 का केस खत्म हो जाएगा या हॉटस्पॉट जोन में नही होंगे ,उन पर कुछ हद तक छूट दी जा सकेगी ।पर यदि कोई भी नया केस आया तो दी हुई हर तरह की छूट वापस भी ली जाएगी ।


मोदी ने देशवासियों से कुछ बातों पर समर्थन की अपील की है ।

1:अपने व्यवसाय, कम्पनी में काम कर रहे लोगो के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें।
2: घर में वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें विशेषकर ऐसे बुजुर्ग जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं उनका खास ध्यान रखा जाए।
 3: आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें काढ़ा गर्म पानी आदि का सेवन करें ।
4 :आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप सभी देशवासी डाउनलोड करें ।
5 :अपने आसपास गरीबों का ध्यान रखें उनका सहयोग करें।
 6 :घर पर बने फेस कवर कपड़े के मास्क का प्रयोग करें।
7: देश के कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मी, सफाईकर्मी का पूरा सम्मान करें।

पूरी निष्ठा के साथ धैर्य बनाकर लॉक डाउन के नियमो का पालन करें, तभी कोरोना जैसी महामारी से जीता जा सकता है।




No comments