मुंबई में कल 218 नए केस राज्य की कुल संख्या हुई 1574 , मरनेवालों की संख्या 110/ मुंबई में 993/ 10 -वायरस संक्रमित लोगों की मौत/ लॉक डाउन बढ़ने के पूर्ण संकेत। दादर का सुश्रुषा अस्पताल हुआ सील - 2 नर्सों के संक्रमित होने पर लिया गया फैसला/ 28 नर्स हॉस्पिटल क्वॉरेंटाइन में । सेंट्रल मुंबई का वकार्ड हॉस्पिटल भी है डॉक्टर और नर्स के क्वारंटीन से परेशान।
शुक्रवार को जारी हुए सरकारी आंकड़ों में सिर्फ मुंबई से कुल 993 केस हो चुके हैं 64 मरीजों की मौत हो चुकी है कल ही 10 नए मौतें हुई हैं और 218 नए मरीज मिले हैं ।महाराष्ट्र की कुल मरीजों की संख्या 1500 के पार 1574 हो चुकी है , वहीं राज्य में 110 से ज्यादा मौत हो चुकी है।
मुंबई के कई इलाके आज भी संचार बंदी के पालन से कोसों दूर हैं एंटॉप हिल के निकट संगम नगर वडाला का एरिया, गोवंडी शिवाजी नगर का एरिया , मानखुर्द ऐसे कई क्षेत्र, कुर्ला सहित तमाम इलाकों में मार्केट में आज भी अच्छी खासी गर्दी देखी जा सकती है। लोग होम कॉरनटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
मुंबई कमिश्नर महानगरपालिका - प्रवीण परदेसी जी के लिखित आदेश के बावजूद बहुत से लोग सड़कों पर मास्क लगाकर नहीं चल रहे हैं ।
कई जगहों पर पुलिस सख्ती से निपट भी रही है पर कई नकारात्मक दृष्टि से संवेदनशील इलाके ऐसे भी हैं जहां पर और परचून की भी दुकानें चालू है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है ।
दादर स्थित निजी अस्पताल सुश्रुषा में 2 नर्सों के करो ना संक्रमित पाए जाने के बाद क्रमशः 27 और 42 वर्ष उम्र की दोनों नर्सों को अस्पताल में ही क्वॉरेंटाइन किया गया , 28 अन्य नर्सों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है। पूरे अस्पताल को सीज कर दिया गया है हालांकि सुश्रुषा में किडनी पेशेंट के लिए डायलिसिस की सुविधा जारी है।
(दादर स्थित सेना भवन के पास थोड़ी ही दूर पर सुश्रुषा अस्पताल मौजूद है)
बता दें दक्षिण मुंबई के ढोलक वाला अस्पताल सेंट्रल मुंबई के वकार्ड हॉस्पिटल , पेडर रोड के जशलोक अस्पताल के डॉक्टर और नर्स भी कोरोना के शिकार हो चुके है।
(मुम्बई सेंट्रल स्थित वकार्ड अस्पताल)
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग होनी है ।
इससे पहले ही उड़ीसा और पंजाब जैसे राज्यों ने अपने राज्य में संचार बंदी को ३०अप्रैल तक बढ़ाते हुए यह संकेत दिए हैं कि पूरे देश में ब्लॉक डाउन बढ़ाया जा सकता है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने केंद्र से संचार बंदी को बढ़ाने की सिफारिश की है ।
महाराष्ट्र पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है, उसमें भी मुंबई और पुणे में 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित हाई स्पोर्ट जोन घोषित किए गए हैं जिसमें धारावी ,परेल, वर्ली, घाटकोपर ,गोरेगांव ,बोरीवली ,बांद्रा ,कुर्ला ,नवी मुंबई जैसे कई क्षेत्र आते हैं।
2 दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में ऐसे सभी नागरिकों से अपील की थी जो अपनी सेवा से रिटायर हो चुके हैं या ऐसे लोग जो अपनी अद्वितीय सेवा करो ना से लड़ाई के खिलाफ देना चाहते हैं उनके लिए उन्होंने पोर्टल भी जारी किया था।
मात्र 24 घंटे में कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ने के लिए 15500 से अधिक नागरिकों ने अपना आवेदन किया है इसमें से कई लोग शामिल है जो हेल्थ सर्विस शिक्षक और प्राइवेट नौकरियों से संबंध रखते हैं कई रिटायर्ड डॉक्टरों ने भी अपने वापसी का मन बनाया है और कोविड-19 के खिलाफ स्वयं को नामांकित किया है कुछ स्पेशल ट्रेनिंग दी जाने के बाद ऐसे लोगों को इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा।
No comments
Post a Comment