महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 88 मामले, मुम्बई से 54 ,पुणे से 11 अहमदनगर से 9 नए कोरोना मामले। राज्य की कुल संख्या हुई 423, 20 मरीज मरे।देश का आंकड़ा 2500 के पार, मकज जमाती 345 नए मरीज । मोदी जी आज शुक्रवार 9 बजे सुबह जारी करेंगे राष्ट्र के नाम एक वीडियो।
निजामुद्दीन औलिया ,दिल्ली के पास मकरजी जमात में हुए 2500 से ज्यादा लोगों के कार्यक्रम चलते लॉक डाउन का उल्लंघन हुआ, कोरोना का खतरा देश मे इनके चलते काफी ज्यादा गहरा होता जा रहा है। कल के जारी आंकड़े में देश मे 544 नए मरीज जुड़ गए जिसमे 65 प्रतिशत यानी 345 लोग इसी जमात के हैं।
आंध्र प्रदेश में आंकड़ा 141 हो गया जो कि बीते कुछ दिनों की तुलना में कई गुना है।
महाराष्ट्र में संख्या घटने के नाम नही ले रही है।
कल 88 नए मामले जुड़े जिसमे अकेले मुम्बई से 54 मामले, पुणे से 11 और अहमदनगर से 9, और अन्य 9 मुम्बई के आस पास इलाकों से मामले सामने आए हैं।
बता दें कि पुलिस ने मुंबई के 200 स्थान हॉट स्पॉट घोषित किये हैं ,ये वो स्थान हैं जहां से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और एरिया को पूरी तरह चारों ओर से सील कर दिया गया है।
वर्ली कोलीवाड़ा, प्रभादेवी, परेल, घाटकोपर-असल्फा, सायन कोलीवाड़ा-पंजाबी कॉलोनी, धारावी, गोरेगांव, बांद्रा, मालवणी, बोरीवली डोम्बिवली पूर्व, डोम्बिवली पश्चिम ऐसे ही हॉटस्पॉट इलाके हैं।
धारावी में 56 वर्षीय क्रोना संक्रिमत के सायन अस्पताल में मृत्यु के दूसरे दिन उसी इलाके से साफ सफाई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित निकला।
सायन के गुरु तेग बहादुर नगर पंजाबी कॉलोनी बिल्डिंग नम्बर 9 से एक मरीज मिलने पर इस क्षेत्र को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।
मनपा अस्पताल के एक नर्स को संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल प्रशाशन में हड़कंप मच गया है।
कोरोना मरीजो का इलाज करते वक्त कई नर्स संपर्क में आई हैं,40 हेल्थ वर्करों को जिनमे 10 डॉक्टर्स को भी क्वारंटीन करना पड़ा है।
57 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल को भी कोरोना संक्रमित होने के संदेह में अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमेरिका से मुम्बई संचालित एयर इंडिया के चालक दल के एक सदस्य को भी संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बुधवार को मुम्बई में कोरोना से 5, और कल गुरुवार को 4 मौत हो गई थी। पिछले 24 घंटो में मनपा और पोलिस ने मिलकर 40 परिसरों को सील कर दिया गया है।
(कल सायन का जी टीबी नगर इलाका सील किया गया)
गाजियाबाद में भर्ती किये गए मरकजी जमात के लोग वहां इलाज कर रही नर्सो को छेड़छाड़ कर रहे हैं, अश्लील गाने सुना रहे हैं ,नंगे बदन घूम रहे हैं और बीड़ी सिगरेट की मांग कर रहे है।
अस्पताल के सी एम ओ(चीफ मेडिकल अफसर) ने गाजियाबाद को इसकी लिखित शिकायत कर गंभीर कार्रवाई की मांग की है।
No comments
Post a Comment