उद्धव ठाकरे ने सोशल एप्प लाइव के जरिए दिया संदेश- 20 अप्रैल से ग्रीन जोन वाले महाराष्ट्र के क्षेत्र में कई व्यापारिक संस्थानों को खोलने के दिए संकेत /महाराष्ट्र में अब तक 3651 नोवल कोरोना वायरस मरीज, दिल्ली में 1893 और तमिलनाडु में 1372 मरीज/
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से आज शाम ५ बजे तक की उपलब्ध जानकारी के आधार पर देश में 16116 कोविड-19 मरीज है जिनमें 519 मरीजों की मौत हो चुकी है। 13295 मरीज सक्रिय हैं 2302 मरीज अब तक ठीक या स्थानांतरित किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र में कुल 3651 मरीजों में 365 मरीज ठीक किए जा चुके हैं या अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है ।वहीं 211 मरीजों की मौत हो चुकी है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में 20 अप्रैल से सचिवालय का कामकाज शुरू कर दिया जाएगा ।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के अनुसार क्षेत्रों को कोविड-19 मरीजों की संख्या के अनुसार रेड ऑरेंज और ग्रीन जोंस में विभाजित किया गया है । रेड जोन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मरीज वाले क्षेत्र हैं। ऑरेंज जोन में कोविड-19 प्रभावित मरीजों की संख्या काफी कम है और ग्रीन जोन सौभाग्य से ऐसे क्षेत्र हैं जहां अब तक कोविड-19 संक्रमित एक भी मरीज नहीं है ।
ग्रीन जोन में कल से कंस्ट्रक्शन वर्क , कोरियर सेवाएं ,आईटी से जुड़ी हुई सेवा जैसी कई चीजें शुरू हो सकेंगी ।हालांकि किसी भी स्थिति में रेल और हवाई यातायात 3 मई तक पूरी तरह से बंद रखेंगे। एक जिले से दूसरे जिले में जाने की बिल्कुल आज्ञा नहीं दी गई है ।मोटरसाइकिल सिर्फ चालक के द्वारा इस्तेमाल हो सकता है ।कार में ड्राइवर के अतिरिक्त सिर्फ एक व्यक्ति यात्रा कर सकता है ।जॉब या व्यापार को लेकर यात्रा करने की पाबंदी है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा जारी की गई सूची में कल 20 अप्रैल से हेल्थ केयर ,एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर, फिशरीज ,पशुपालन से जुड़े हुए कामकाज सिर्फ हॉटस्पॉट रहित क्षेत्रों में ही शुरू किए जा सकेंगे ।
( केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद)
ऐसे क्षेत्र जो कोविड-19 से प्रभावित नहीं हैं वहीं पर इन क्षेत्रों से जुड़े उद्योग धंधों को शुरू करने की अनुमति दी गई है ।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जनरल प्रैक्टिशनर ,निजी क्लीनिक, सभी अस्पताल कल से स्वास्थ्य संबंधी सभी पूरी सेवाएं देनी शुरू कर देंगे क्योंकि कोविड-19 के अलावा कई अन्य ऐसे रोग जैसे मधुमेह कैंसर किडनी शुगर सामान्य बुखार सर्दी खासी आदि से जुड़ी समस्याओं के लिए डॉक्टरों की सर्विस बेहद आवश्यक है ।उन्होंने महाराष्ट्र के भी सभी डॉक्टरों से यह अपील की है और डॉक्टर ने भी कमर कस ली है; वह अपनी पूरी सेवा देने के लिए तैयार है /
ठाकरे ने अपील की है कि सामान्य सर्दी ,खांसी और बुखार की स्थिति में भी उन्होंने फीवर हॉस्पिटल चलाया है ;जनमानस वहां जरूर जाए और चेक अप कराएं/ उन्होंने बताया- राज्य में ६६८०० के लगभग लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है जिसमें से 3600 के लगभग संक्रमित पाए गए हैं और उसमें से भी 350 से ज्यादा लोगों को ठीक भी किया गया है/ 50 के लगभग ऐसी मौत हुई है जिनका टेस्ट तो किया गया पर उनकी रिपोर्ट आने से पहले उनकी मृत्यु हो गई(कल शनिवार शाम पांच बजे तक की रिपोर्ट पर आधारित) / ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनकी बीमारी ,उनकी समस्या काफी बढ़ जाने के बाद वे अस्पताल में आए इसलिए बतौर मुख्यमंत्री वह सभी से निवेदन कर चुके हैं / प्राथमिक समस्या होते ही डॉक्टर से परामर्श जरूर लें ;लापरवाही बिल्कुल न बरतें और ऐसा बिल्कुल मत सोचें कि कोविड-19 से यदि आप संक्रमित हैं तो आप ठीक नहीं हो सकते ऐसा बिल्कुल नहीं है; यदि ऐसा होता 350 से ज्यादा लोग ठीक होकर घर नहीं जाते।
(सी एम उद्धव ठाकरे)
उन्होंने आगे बताया- राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल फ्री दिया जा रहा है, दाल और गेहूं भी एक-दो दिन में मिलना शुरू हो जाएगा। हमारी राशन के संबंध में केंद्र सरकार से भी बातचीत लगातार जारी है ।उनसे भी हमें सहयोग मिल रहा है ।हम सभी को इस संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। हमने रेड ग्रीन और ऑरेंज ऐसे 3 जोन बनाए हैं और उसी हिसाब से हम अपनी निगरानी रख रहे हैं ।
हमारे सामने ऐसा दुश्मन है जिसे न तो हम देख सकते हैं और ना ही उसका ठोस इलाज अब तक है। और वह हमारे द्वारा हमारे लोगों में ही फैलता भी हैं। इसलिए हमें एक योद्धा बनकर अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए घर में रहना संचार बंदी का पालन करना है क्योंकि धैर्य रखते हुए संचार बंदी में रहना पराक्रम से कम नहीं है ।संचार बंदी से होने वाले नुकसान के बारे में भी हम समझते हैं। और महाराष्ट्र की जनता की जान के साथ नहीं खेला जा सकता।
महाराष्ट्र को सुरक्षित रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है ।इन सब बातों के बीच हमें अर्थव्यवस्था को भी चालू करना जरूरी है। इसलिए कल से गणपति बप्पा का स्मरण करते हुए कोविड-19 प्रभाव रहित क्षेत्रों में कुछ उद्योग धंधों को शुरू करने की सशर्त अनुमति दी जा रही है /
उन्होंने आगे प्रवासी मजदूर भाइयों के लिए यह भी संदेश दिया; आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है / हम समझते हैं ,आप यहां हैं ,आपका परिवार आपके दूसरे राज्य में है/ लेकिन यहां सब कुछ ठीक हो जाएगा आपका जीवन फिर से पहले की तरह सामान्य हो जाएगा उसके बाद आप खुशी-खुशी अपने घर जाइये; मानसिक तनाव में घर मत जाइए ;घरवालों को संकट में मत डालिए / आपके परिवार का ध्यान वहां की सरकार रखेगी और यहां हम आपका ध्यान जरूर रखेंगें।आप हमारे महाराष्ट्र में हैं। आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है ; हमें इस लड़ाई में अपना सहयोग दीजिए ।
उन्होंने युवा बच्चों के लिए भी अपना संदेश देते हुए कहा, बहुत से छोटे बच्चे जिन्होंने अपने जन्मदिन पर बचाए हुए पैसे से जन्मदिन नही मना कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है; ऐसे बच्चे जिनको साइकिल लेनी थी या कोई और सामान लेना था और उसके लिए उन्होंने पैसा बचाकर रखा था, वह भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है ;ऐसे बच्चों का अभिनंदन तो करना ही पड़ेगा।
लेकिन वह यह भी कह रहे हैं कि बच्चों को अपने बचपन को भूलकर यह समझौता करने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र सरकार उनके ही भविष्य के लिए संचार बंदी के इस कड़े नियम के पालन का निवेदन करती है। उनका भविष्य उज्जवल हो हम यही चाहते हैं/
देश भर में कोविड 19 प्रभाव रहित क्षेत्रो में स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं आयुष सेवाओं सहित; सभी खेती से संबंधित सेवाएं; मत्स्य पालन से संबंधित सेवाएं; चाय ,कॉफी रबर प्लांटेशन की सेवाएं अधिकतम 50% मजदूरों के साथ, पशुपालन की सभी सेवाएं आर्थिक क्षेत्र से जुड़ी हुई सेवाएं जैसे- बैंक ,नॉन बैंक फाइनेंस सेक्टर की कंपनियां ,माइक्रो फाइनेंस संस्थान, सभी कमर्शियल बैंक अपनी सेवाएं देंगे/ सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई सेवा ,मनरेगा से जुड़े हुए मजदूरों का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क की शर्तों के साथ ,पब्लिक यूटिलिटी जैसे पानी, फोन, रसोई गैस, बिजली की सेवाएं, आवश्यक वस्तुएं और उनकी लोडिंग ,अनलोडिंग ,लॉजिस्टिक सेवाएं ,कार्गो सेवाएं शुरू होगी / इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग को बढ़ावा दिया जाएगा। बता दें कि ये सेवाएं कई ऑरेंज जोन वाले क्षेत्रों में भी दी जाएंगी /
महाराष्ट्र में ग्रीन जोन के अंतर्गत सोलापुर, नंदुरबार, परभणी, बांदेड़ ,वर्धा ,भंडारा, चंद्रपुर ,गढ़चिरौली जैसे क्षेत्र हैं; जहां सौभाग्य से कोविड-19 का एक भी केस अब तक नहीं है/ वही ऑरेंज जोन में रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा ,कोल्हापुर ,जलगांव ,उस्मानाबाद, बीड़, और जालना जैसे इलाके हैं ।महाराष्ट्र शासन के अनुसार ऑरेंज जोन में 15 या उससे कम कोविड-19 प्रभावित मरीज हैं ।
20 अप्रैल से रोड, बिल्डिंग, औद्योगिक प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन ,रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट ,और सभी अन्य पूर्व मानसून से संबंधित काम शुरू किए जा सकेंगे। हालांकि प्रोजेक्ट से संबंधित संस्थाएं मजदूरों के लिए रहने की व्यवस्था या तो अपने ही इमारत में करेंगे या सामने की इमारतों में करेंगे ।
मजदूरों को यातायात का प्रबंधन भी संस्थानों को अपने वाहनों में सामाजिक दूरी की शर्तो सहित करना होगा, बाहर से मजदूर नहीं बुलाए जाएंगे । काम करने वाले ऐसे सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क निर्देशों का कड़ा पालन करना पड़ेगा।
गौरतलब हो राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में 8 सदस्यीय कैबिनेट कमेटी का गठन किया गया है जो आंशिक संचार बंदी या संचारबंदी के पूर्णतया समाप्त होने के पश्चात राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने से संबंधित योजनाओं को क्रियान्वित करेगा।
No comments
Post a Comment