0 महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार निशाने पर। पालघरमें घटी संतो की हत्या पर मुख्यमंत्री ने दी जानकारी। 110 अभियुक्त लोग हिरासत में -कोर्ट ने 30 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा। सी आई डी विभाग के महानिदेशक अतुल कुलकर्णी कर रहे हैं जांच - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार निशाने पर। पालघरमें घटी संतो की हत्या पर मुख्यमंत्री ने दी जानकारी। 110 अभियुक्त लोग हिरासत में -कोर्ट ने 30 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा। सी आई डी विभाग के महानिदेशक अतुल कुलकर्णी कर रहे हैं जांच

कांदिवली मुम्बई से गुजरात मे अपने गुरु की अंत्येष्टि क्रिया में शामिल होने के लिए जा रहे कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज ,उनके संत मित्र गिरी जी महाराज और एक ड्राइवर अपनी कार से निकले थे। गुरुवार 16 अप्रैल की रात जब उन्हें दादरा नगर हवेली केंद्र शाषित प्रदेश की सीमा पर से संचार बंदी के चलते लौटा दिया गया।

110 लोग गिरफ्तार हुए हैं, कोर्ट से 30 अप्रैल तक कस्टडी मिली है। कुछ और लोगों की तलाश जारी है जो उस नक्सलाईट क्षेत्र में छिपे हैं।गिरफ्तार लोगों में 9 नाबालिग भी हैं जिन्हें सुधार गृह भेज दिया गया है।
पूरी घटना की जांच सीआईडी विभाग के डायरेक्टर जनरल श्री अतुल कुलकर्णी की देखरेख में हो रही है।

 आज उद्द्धव ठाकरे जी ने यह जानकारी दी और अपील की हैं कि इस घटना को साम्प्रदायिक रंग न दें।

 जिस क्षेत्र में यह हुआ वह पालघर से 110 किमी दूर और दादरा नगर हवेली केंद्र शाषित प्रदेश के सीमा पर गढ़ चिंचली गांव में आता है।जहां आदिवासी लोगो का निवास है। दुर्भाग्य से  इन संतो को दादरा वाले रास्ते पर से लौट दिया गया क्योंकि वह दूसरे प्रदेश की सीमा थी, लॉक डाउन के चलते बंदी का नियम लागू है। गुजरात में उनके गुरु की अंत्येष्टि में  जाने के लिए निकले यह लोग इस गांव की ओर से घूमकर जा रहे थे, यह रास्ता कच्चा और दुर्गम है।अफवाह यह भी है कि उस इलाके में कई चोर भी आते हैं।इसी के चलते आदिवासियों ने हमला कर दिया। पुलिस पर भी हमला हुआ था। इस मामले में मौजूद 5 में से दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है।  पालघर एस पी गौरव सिंह के अनुसार, इस घटना में शामिल सहायक  पुलिस निरीक्षक आनंद राव काले, पुलिस उपनिरीक्षक  सुधीर कटारे  को निलंबित किया गया है।
आगे की जांच जारी है।

 उद्धव जी ने विश्वास दिलाया है कि किसी भी गुनाहगार को बख्शा नही जाएगा।उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और उ. प्र. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी  फोन पर बात की है। 
गृहमंत्री अमित शाह ने मामले पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से रिपोर्ट मांगी है।

(वयोवृद्ध कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज-पालघर घटना में बुरी तरह मारे गए)




उग्र आदिवासी भीड़ ने कार को पलट दिया, कांच तोड़े, अंदर बैठे ड्राइवर और संत को डंडे और पत्थरों से मारकर जान ले ली।


 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की फोन पर बात। 

गौरतलब हो कि वाराणसी के पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेम गिरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है ,साथ ही चेतावनी दी है कि न्याय न मिल सकने की स्थिति में लॉक डाउन के बाद देश से नागा साधु  और संत समाज महाराष्ट्र में कूच करेंगे।

दोनों मृतक संत पंच दशनाम जूना अखाड़ा, मुख्यालय  बड़ा हनुमान घाट, वाराणसी से संबंधित थे ; जिसकी शाखाएं नाशिक, हरिद्वार, प्रयागराज समेत कई शहरो में हैं।








No comments