0 धारावी में कोविड-19 के 30 नए मामले; आंकड़ा पहुंचा 168 / मरीजों में 2 साल का बच्चा भी शामिल/ कई क्वॉरेंटाइन केंद्रों में पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों का अभाव;सायन कोलीवाडा के प्रतिक्षा नगर में स्थित प्रेस कॉलोनी से भी कुछ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव - Khabre Mumbai

Breaking News

धारावी में कोविड-19 के 30 नए मामले; आंकड़ा पहुंचा 168 / मरीजों में 2 साल का बच्चा भी शामिल/ कई क्वॉरेंटाइन केंद्रों में पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों का अभाव;सायन कोलीवाडा के प्रतिक्षा नगर में स्थित प्रेस कॉलोनी से भी कुछ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी वाली बस्ती धारावी कोविड-19 का शिकार प्रतिदिन नए आंकड़ों के साथ होती जा रही है। यहां काफी संख्या में झुग्गियों में रहने वाले लोग हैं। कई लोगों को आसपास के संस्थानों कार्यालयों उपलब्ध स्थानों में क्वॉरेंटाइन किया गया है। कई जगहों पर मनपा द्वारा फीवर कैंप भी लगाए गए हैं । मनपा जी नार्थ सहायक आयुक्त किरण दीघावकर के अनुसार फीवर कैंप से लगातार हो रही स्क्रीनिंग के द्वारा 40,000 से ज्यादा लोगों को स्क्रीन किया गया है ; जिसमें 423 लोगों को कोविड-19 टेस्ट के लिए लिया गया  और 83 लोगों को कोविड-19 यानी नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है /
(धारावी में मनपा द्वारा लोगो मे भोजन वितरण- प्रतिदिन 15 हजार फ़ूड पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं।)

क्षेत्र के कई संस्थान, कार्यालय जो इस समय क्वॉरेंटाइन के लिए उपयोग में लाए गए हैं; 150 से ज्यादा लोगों की शिकायत मिल रही है कि वहां डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है ।वही बीएमसी का कहना है, वे लगातार स्टाफ हायर कर रहे हैं। ऐसे मरीज जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है या पहले से ही उन्हें कोई बीमारी है उन्हें आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट भी किया जा रहा है, जिन्हें कोविड-19 की इलाज के लिए निर्धारित किया गया है । सबसे कम उम्र के नोवल करोना वायरस संक्रमित मरीजों में 2 साल का एक बच्चा, एक 40 साल का ,और एक 46 वर्षीय व्यक्ति भी धारावी के कल्यानबाड़ी क्षेत्र से शामिल है ।
  

(जी / नार्थ  मनपा सहायक आयुक्त किरण दिघवकर- धारावी करों के थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान)

धारावी के अलावा मनपा जी नॉर्थ के अंतर्गत आने वाले दादर क्षेत्र से कल सोमवार को 3 नए मरीज मिले हैं जिसमें एक 29 वर्षीय सुश्रुशा हॉस्पिटल के नजदीक एक होटल में कार्यरत स्टाफ़ है। एनसी केलकर रोड से 46 वर्षीय जो सुश्रुषा के ही डॉक्टर का मरीज है और वह डॉक्टर भी कोविड-19 संक्रमित हैं । एक गोखले रोड से 24 वर्षीय व्यक्ति को भी संक्रमित पाया गया है ।अब दादर से कुल 25 मरीज कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं जिनमे दादर के एक अस्पताल के 8 स्टाफ भी शामिल हैं।

    (धारावी मेंं  - सैनिटाइजेेेशन करते हुए )

धारावी से थोड़ी ही दूर स्थित सायन क्षेत्र  भी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में है ।सायन के प्रतिक्षा नगर से प्रेस एनक्लेव कांपलेक्स से कई पत्रकार संक्रमित पाए गए हैं ।वही सायन कोलीवाड़ा के मनपा इमारत से भी एक व्यक्ति का संक्रमण के संशय के चलते टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है , जिनका संबंध उनके भाई से है जो संक्रमित हैं और प्रेस एनक्लेव में रहते हैं ।

आपको बता दें मुंबई में सबसे ज्यादा वर्ली, परेल, धारावी, घाटकोपर, बांद्रा, कुर्ला, गोरेगांव, बोरीवली, नवी मुंबई जैसे कई क्षेत्र रेड जोन में शामिल किए गए है।

मुंबई मनपा द्वारा 17 अप्रैल को पत्रकारों के लिए कोविड-19 टेस्टिंग कैंप आयोजित किया गया जिसमें 171  पत्रकारों (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, फोटोग्राफर,) की उपस्थिति रही इनमें से 53 पत्रकार कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं । संक्रमित पाए गए पत्रकारों को गोरेगांव के फ़र्न होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है ।हालांकि अन्य कई पत्रकारों में लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर वे  पत्रकार भी प्रेस रूम, मनपा मुख्यालय, मंत्रालय और अन्य विशेष  कार्यालयों में नहीं जा सकेंगे।


 मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने खुद को  क्वॉरेंटाइन कर लिया है हालांकि पेडणेकर मैडम संक्रमित नहीं है उनका टेस्ट नेगेटिव आया है। पर  पिछले हफ्ते कई पत्रकारों से वह बातचीत कर चुकी हैं ,मिल चुकी हैं ,और वे पत्रकार अब संक्रमित भी पाए गए हैं, इसलिए एहतियात बरतते हुए उन्होंने खुद को समाज से अलग कर लिया है।

    (किशोरी पेडणेकर-मेयर ,मुम्बई मनपा)

No comments