0 स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा 15 अप्रैल के बाद संचार बंदी पूरी तरह से हटेगी ऐसा नहीं कह सकते कोविड-19 के सभी मरीज सिर्फ कस्तूरबा सैफी नानावटीऔर सेवन हिल्स अस्पताल में किए जाएंगे ट्रांसफर - Khabre Mumbai

Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा 15 अप्रैल के बाद संचार बंदी पूरी तरह से हटेगी ऐसा नहीं कह सकते कोविड-19 के सभी मरीज सिर्फ कस्तूरबा सैफी नानावटीऔर सेवन हिल्स अस्पताल में किए जाएंगे ट्रांसफर

राज्य स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी दी है की वी एन देसाई सरकारी अस्पताल सांताक्रुज ट्रॉमा केयर सेंटर जोगेश्वरी इन दोनों अस्पतालों में सरकारी कर्मचारियों के स्ट्राइक करने अपनी सुरक्षा को लेकर मांग करने के तहत सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती /

सरकार ने फैसला किया है कोविड-19 के सारे मरीज मुंबई के सिर्फ 400 सालों में चार अस्पतालों में क्रमशः कस्तूरबा, सैफी अस्पताल ,नानावटी अस्पताल, और सेवन हिल्स अस्पताल में ट्रांसफर किए जाएंगे /चारों अस्पतालों की बेड कैपेसिटी लगभग 2300 है।

    (चरनी रोड स्टेशन के सामने स्थित सैफी अस्पताल जहां कोरोना मरीज शिफ्ट किये जा रहे हैं। बोहरा समाज के द्वारा निर्मित यह शहर कर प्रमुख महंगे प्राइवेट अस्पतालों में से एक है।)


 राज्य सरकार ने केंद्र से पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स  की मांग की है जिनमें 35000 पीपीई किट है 300000 n95 मास्क है 1300 वेंटीलेटर और 20 लाख ट्रिपल लेयर वाले मास्क शामिल हैं श्री टोपे ने बताया वैसे तो राज्य सरकार के पास स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी इसे पर्याप्त मात्रा में हैं पर भविष्य में हो सकने वाली तत्कालिक सेवा के मद्देनजर केंद्र सरकार से इन अतिरिक्त चीजों की मांग की गई है।

     (मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे)

 राजेश टोपे ने बताया रविवार को उनकी मुलाकात हजरत निजामुद्दीन तबलीगी के मुख्य लोगों से हुई उन्होंने अपील की है तबलीगी जमात से जुड़े हुए सभी लोग जो दिल्ली के मरकज में शामिल हुए थे सभी प्रकार का सहयोग करें आगे आएं अपनी जांच कराएं, गलत संदेशों पर विश्वास ना करें ,आपसी सौहार्द बनाए।


 बता दें , अब तक महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 868 तक हो चुकी है जिसमें मुंबई के 500 से ज्यादा लगभग 526 मरीज हो चुके हैं, 52 मरीज की मौत हो चुकी है |

सोमवार को ही घटनाओं में मुख्यतः मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन चार मुंबई से थे एक वसई विरार एक कल्याण से और एक थाने से रही है पिछले 48 घंटे में नालासोपारा से 30 साल की गर्भवती महिला 60 साल के बुजुर्ग की मृत्यु कोविड-19 की वजह से हुई है ।

यह किसी गर्भवती महिला का कोरोना की वजह से हुई पहली मौत है और कदाचित सबसे कम उम्र की महिला भी |

No comments