मुम्बई पुलिस ने रोटी बैंक से मिलाया हाथ, गरीब लोगों को रोटी देने का उठाया बीड़ा- रोटी बैंक संस्था ,पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त डी शिवानंदन की है पहल
मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त व महाराष्ट्र के महानिदेशक रहे सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी डी शिवानंदन जब चेन्नई में एक संस्था' नो फ़ूड वेस्ट मिशन ' को जाना तभी प्रेरणा ली कि वह भी ऐसा ही कुछ करेंगे।
(डब्बावाला टीम रोटी बैंक के साथ)
मुंबई में आयुक्त रहकर उन्होंने प्रशाशन में रहते हुए मुम्बई के दोनों चेहरे देखे थे। एक वह वर्ग जहां क्लब, पार्टी, होटल, ढाबा आदि में बहुत खाना बर्बाद होता तो दूसरी ओर फुटपाथ, झुग्गी झोपड़ियों में रहनेवाले दिहाड़ी मजदूर, बच्चे कई बार भूखे पेट ही सो जाते थे, उन्हें अन्न नसीब नही होता था।
इस मुम्बई शहर की चकाचौध भरी नाईट लाइफ वाले क्लब्स और होटलों से बची रोटी जमा करना, और वैन में डालकर उसे 60 से 90 मिनट के अंदर गरीबो तक पहुंचा कर उन दरिद्र नारायणो की भूख मिटाने की अनूठी सोच ने मुम्बई रोटी बैंक को जन्म दिया।
श्री शिवानंदन के इस उपक्रम में डब्बावालों का साथ मिला। वही डब्बावाले जो मुम्बई में हजारों कॉर्पोरेट आफिस में दोपहर का भोजन डब्बा डिलीवर करते हैं। रोटी बैंक बहुत ही जल्द देश के कई राज्यों के लिए विशेषकर मुम्बई के लिए अहम कड़ी बन चुका है जो गरीब भूखों के लिए अहम पर्याय का काम कर रहा है। सामान्य कामकाज के दिनों में 300 से 400 लोगो तक रोटी देने का काम शुरू रखने से लेकर अब यह संख्या हजारो में पहुंच चुकी है।
मुम्बई पुकिस ने इस लोक डाउन की स्थिति में रोटी बैंक से टाई अप किया है और उनकी संयुक्त कोशिश है कि कोई भी भूखा न रहने पाए।
इसी कड़ी में आज सायन कोलीवाड़ा, मुम्बई में स्थानीय अंटोप हिल पोलिस के द्वारा लोगो को रोटी वितरित की गई।
(रोटी बैंक की रोटी वितरित करते हुए पुलिस अधिकारी, सहयोग देते हुए भाजपा स्थानीय पदाधिकारी देशराज सिंह- सायन कोलीवाड़ा)
(मुम्बई रोटी बैंक संस्थापक-पूर्व महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक डी शिवानंदन)
www.rotibankindia.org इस वेब साइट पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
8655580001 इस हेल्पलाइन नंबर पर भी बात /व्हाट्सअप कर सकते हैं।
(डब्बावाला टीम रोटी बैंक के साथ)
No comments
Post a Comment