0 महाराष्ट्र में लगा कर्फ्यू, लोग अपील नही मान रहे, इसलिए लिया पूरे राज्य में कर्फ्यू का फैसला-उद्धव ठाकरे। राज्य में मरीजो की संख्या पहुंची ९७/ सभी ३०राज्य पूर्णतः बंद। - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र में लगा कर्फ्यू, लोग अपील नही मान रहे, इसलिए लिया पूरे राज्य में कर्फ्यू का फैसला-उद्धव ठाकरे। राज्य में मरीजो की संख्या पहुंची ९७/ सभी ३०राज्य पूर्णतः बंद।

कल देर शाम तक मुम्बई की सड़कों पर निजी वाहनों, गाड़ियों की आवाजाही से यातायात बाधित रहा जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने नाराजगी व्यक्त की और चिंता जाहिर करते हुए पूरे राज्य में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।


उद्धव ने कहा, लोग कोरोना की समस्या को गंभीरता से नही ले रहे हैं, मुम्बई में सी आर पी सी की धारा 144 कार्यकारी दंडाधिकारी व पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक  द्वारा लगाई गई पर फिर भी जनता सड़क पर घूमती पाई जा रही है, हम उन जिलों को खतरे में नही डाल सकते जो अब तक कोरोना से संक्रमित नही हुए हैं।

सभी जिलों की सीमाओं को बंद कर दिया गया है, दूसरे राज्य से भी महाराष्ट्र में आने की सीमाएं बंद हो गई हैं। 

राज्य सरकार ने तीन बड़े सरकारी अस्पताल गोकुलदास तेजपाल (जी टी हॉस्पिटल, मरीन लाइन्स ), सेंट जॉर्ज (मुम्बई सी एस एम टी रेलवे के निकट), सर जे जे अस्पताल में 500 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की है।

आज मध्यरात्रि से अंतर्देशीय व्यावसायिक विमान  भी नही उड़ेंगे, 31 मार्च तक विमान सेवा बन्द रहेगी। विदेश से आनेवाली या जानेवाली विमानों के निर्धारित समय प्रणाली को भी कैंसिल कर दिया गया है(२२ से ३१ मार्च तक)

उद्धव ने कहा कि प्राइवेट कार में ड्राइवर के अतिरिक्त सिर्फ 1 व्यक्ति, टैक्सी में सिर्फ दो यात्री, ऑटो में सिर्फ एक यात्री ही यात्रा कर सकते हैं वह भी सिर्फ अस्पताल में इलाज के लिए, या जीवनावश्यक सामान लेने के लिए या कोई बहुत ही जरूरी काम पड़ने पर कर सकते हैं। नियम का उल्लंघन होने पर पुलिस महामारी नियम 1897 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर अरेस्ट कर सकती है।

कल वाशी ,नवी मुंबई का ए पी एम सी मार्किट जो सब्जियों और फलों, मसालों ,सूखे मेवे आदि की सप्लाई पूरे मुम्बई में करता है, वह वार्षिकोत्सव के चलते बंद रहा ,अब वहां बहुत से मथाडी कामगार लोगों के गांव चले जाने और कोरोना से बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए मार्केट कमिटी ने २५ से ३१ मार्च तक पूर्णतः बंद रखने का फैसला लिया है।

कल मोदी जी ने भी बड़े उद्योगपतियों व कॉर्पोरेट मीडिया जगत से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुलाकात की ,उन्होंने व्यवसायियों को उनके कामगारों को वेतन देने, वेतन न कम करने को लेकर सराहा है। 


No comments