पी एम मोदी के जनता कर्फ्यू अपील को मिला पूर्ण समर्थन, देश ने बजायी 5 बजे थाली, शंख घंटियां - जताया आपातकालीन सेवादारों का आभार। महाराष्ट्र में धारा 144 लागू। विभिन्न राज्यो के कोरोना प्रभावित 75 जिलों में पूर्ण बंदी।
आज रविवार 22 मार्च को पी एम मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील को जनता ने पूर्ण समर्थन दिया ,लोग घरों में ही रहे। बड़े बड़े व्यस्त शहरों दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी, आगरा, सभी की सड़कें सुनसान रहीं।
लोग तय वक़्त से आधे घंटे पहले से तैयार हो गए थे और 5 बजे एक साथ पुर देश मे शंख, करतल ,घंटे, थाली चम्मच की ध्वनि गूंज उठी।
संकट की घड़ी में सभी ने एकजुटता का परिचय दिया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शाम जनता से अपील की है कि पूरे राज्य में धारा 144 लगाई जा रही है जिसके अंतर्गत एक साथ 5 लोग कही आ जा नही सकते। चूंकि भारत मे सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य होने के नाते उन्हें यह कदम उठाना पड रहा है।
जनता कर्फ्यू भी कल सुबह तक के लिए बढ़ाया गया है।
यहां 63 मरीज घोषित हो चुके हैं जिनमे तीन विदेशी हैं।
दूसरे नंबर और केरल है जहां से 40 मरीज घोषित हो चुके हैं जिसमे 7 विदेशी हैं।
राज्य सरकार ने मुम्बई लोकल ट्रेनों पर भी 31 मार्च तक के लिए पूर्ण विराम लगा दिया है।
मालगाड़ी को छोड़कर देश मे एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों को भी स्थगित कर दिया गया है।
महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और राजस्थान ,हरियाणा आदि राज्यो के कुल 75 जिलों में पूर्ण बंदी कर दी गई है , यहां आपातकालीन सेवाएं जैसे अस्पताल, दवा की दुकानें, जीवनावश्यक राशन की दुकानें छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।
सरकार पूरी एहतियात और सावधानी बरतना चाहती है ताकि इस संक्रमण को रोका जा सके।
वही भारत मे सबसे आगे कोरोना की दवा बनाने की दौड़ में शामिल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूनावाला ने यह कहा है कि वैक्सीन बनाने में 1 वर्ष का समय लग सकता है और बनने के बाद भी वह 70 प्रतिशत तक ही कारगर हो सकता है, 100 प्रतिशत तक सफल होने की निश्चितता नही है।
पूनावाला के अनुसार लोगो को सावधानी बरतते हुए अपनी सामान्य जीवन मे आ जाना चाहिए।
भारत सरकार की नीति आयोग की रिसर्च व डेवलपमेंट विभाग भी इस पर अनुसंधान में लगा हुआ है।
विश्व के प्रमुख देश जहां अब २.५०लाख से ज्यादा मरीज हो चुके हैं उनमें चीन, इटली, ईरान, साउथ कोरिया, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका आदि शामिल हैं।
महाराष्ट्र में सभी कॉर्पोरेट ,प्राइवेट कार्यालय 31 तारीख तक पूर्ण रूप से बंद किये गए हैं हालांकि बैंक, दूध, राशन किराना, पेट्रोल पंप , अस्पताल, वैद्यकीय दुकाने चालू रहेंगी।
खबर लिखे जाने तक देश मे 360 कोरोना के मामले दर्ज किये जा चुके हैं। आज मध्य रात्रि से कोई भी विमान विदेश से भारत मे आने पर रोक लगा दी गई है।
(आज शाम ५ बजे डॉक्टर, पुलिस, मीडियाकर्मी, सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद स्वरूप थाली, घंटी, ताली बजाते हुए नागरिक)
No comments
Post a Comment