जनता कर्फ्यू आज सुबह ७ बजे से रात के ९ बजे तक: प्रधानमंत्री मोदी ने किया जनता से घर पर रुकने का आवाहन। कोरोना संकट से जूझ रहा है देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन सुबह ७बजे से रात के ९बजे तक देशवासियों से अपील की है कि घर से बाहर न निकलें। सोसाइटी, सड़क कहीं नही जाएं सिर्फ घर पर ही रहें।
उन्होंने कुछ हफ़्तों का समय मांगा है जिसमे यह निवेदन है कि बिना बहुत ही जरूरी काम के बाहर न निकलें। भारत समेत पूरे विश्व कोरोना यानी कोविड 19 से लड़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित इस महामारी ने 185 से अधिक देशों को अपने चपेट में ले लिया है वही हमारे देश मे ग्रसित लोगों की संख्या 300 के पार पहुँच गई है। 12 से ज्यादा ठीक भी हुए हैं। अब तक चार मौत हो चुकी है।
बीमारी से डरकर गांव जानेवालों को मोदी जी ने कहा है कि वे कृपया ऐसा न करें। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से वायरस का संक्रमण बढ़ सकता है ।
यह कुछ दिनों की सावधानी हमे बड़ी कामयाबी दिला सकती है।
महाराष्ट्र जो सबसे अधिक प्रभावित राज्य है अब तक ६३ केस रिपोर्ट हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लोकल ट्रेनें भी रोक दी है।
सभी प्राइवेट कंपनियों के कार्यालय ,दुकाने, पहले ही बंद हो चुके हैं।
कल श्रम आयुक्त (लेबर कमिशनर) ने लिखित निर्देश जारी करते हुए कहा है की इस कोरोना की संकट की घड़ी में जहां प्राइवेट आफिस बन्द किये गए हैं, ऐसे हालात में किसी कर्मचारी को नही निकाला जाए, या उनकी पगार ,वेतन नही काटी जाए।
लेबर कमिश्नर के इस आदेश से नौकरीपेशा वालों को बड़ी राहत मिली है।
रिजर्व बैंक ने भी संकेत दिए हैं कि वित्त मंत्रालय से आर्थिक सहायता राशि भी दी जा सकती है ताकि गिरती इकॉनमी को कुछ सहायता मिल सके।
मोदी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जो लोग हमें आपातकालीन सहायता दे रहे हैं जिनमे डॉक्टर, दवाई देने वाले, परिचारिकाएँ(नर्स), पोलिस सेवा, मीडिया कर्मी , सुरक्षा रक्षक, सफाई कर्मी सभी आते हैं, ये वो लोग है जो अपनी फिक्र न करते हुए हमारी सेवा में लगे हैं।
हमारा दायित्व बनता है कि बीमारी से बचें, अधिक से अधिक घर और रहें, अस्पतालों के बोझ न बढ़ाएं। हो सके तो माइनर सर्जरी की तारीख बढ़वा लें।
ऐसे सभी वर्गों का आज रविवार 22 मार्च को शाम ५ बजे ,५मिनट के लिए उन्हें धन्यवाद देने की अनूठी पहल मोदी जी द्वारा की गई है। इस ५ मिनट के समय मे हमे अपने घर के दरवाजे पर, बालकनी, छत, खिड़की के पास जहां हो सके वहाँ खड़े होकर ताली बजाने, थाली बजाने, घंटी बजाने का काम उत्साहपूर्वक करना है।
शबाना आज़मी ,मशहूर फिल्म अभिनेत्री ने मोदी जी के इस कदम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है कि ऐसे नाजुक समय मे में सभी को एकजुट करने की यह मोदी जी की सराहनीय पहल है। शबाना ने इस कदम को मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक बताया है। उनका यह ट्वीट तब आया जब किसी राहुल शर्मा ने मोदी जी की इस पहल को मूर्खतापूर्ण बताया था।
No comments
Post a Comment