0 महाराष्ट्र में कोरोना के 54 मामले आये सामने, आज से 31 मार्च तक सभी प्राइवेट दफ्तर, दुकाने रहेंगी बंद, दूध, खाद्य पदार्थ, बैंकिंग सेवाएं, पेट्रोल पंप, अस्पताल रहेंगे चालू। मुम्बई, पुणे, पिम्परी चिंचवड़, नागपुर जैसे शहर में दिशा निर्देश जारी। - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र में कोरोना के 54 मामले आये सामने, आज से 31 मार्च तक सभी प्राइवेट दफ्तर, दुकाने रहेंगी बंद, दूध, खाद्य पदार्थ, बैंकिंग सेवाएं, पेट्रोल पंप, अस्पताल रहेंगे चालू। मुम्बई, पुणे, पिम्परी चिंचवड़, नागपुर जैसे शहर में दिशा निर्देश जारी।

महाराष्ट्र में 54 मामले हो जाने से चिंता का विषय लेते हुए राज्य सरकार ने कल घोषणा कर दी कि मुम्बई, पुणे, पिम्परी चिंचवड़, नागपुर ,एम एम आर क्षेत्र पूरी तरह बंद रहेंगे। जिसमे बैंकिंग, अस्पताल, मेडिकल, किराना, खाद्य पदार्थ, दूध आदि को बंद नही किया गया है।

कल राज्य की शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भी दिशानिर्देश जारी किया कि पहली से 8 वी तक कि परीक्षा नही ली जाएगी और उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा 15 अप्रैल के बाद ली जाएंगी।

मुम्बई एयरपोर्ट पर आने वाले सभी नागरिक जो विदेश से आये हैं उन्हें होम क्वारंटीने का स्टाम्प हथेली पर लगाया जा रहा है ताकि वे 14 दिन घर पर ही रहे । धारावी से एक ऐसे व्यक्ति का मामला आया है जिसे 4 दिन पहले एयरपोर्ट से होम क्वारंटाइन का स्टाम्प लगाकर भेजा गया था ,पर उस व्यक्ति ने केमिकल के स्तेमाल से वह स्टाम्प मिटा दिया और आम जनता के बीच घूम रहा था, घर से निकल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पकड़कर सेवन हिल्स अस्पताल भेज दिया गया है। ऐसा पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का कहना है।

पुलिस उस पर केस भी बनायेगी और महामारी एक्ट के तहत कानून और सरकार द्वारा दिए निर्देशो का पालन नही करने पर 6 महीने की जेल, या 1000 रूपते जुर्माना या दोनों हो सकता है।

बता दें कि उद्धव ठाकरे ,मुख्यमंत्री ने यह भी आग्रह किया है कि अमीर लोग जिनके घर कंवल लोग काम करते हैं ऐसी स्थिति में वे भी घर पर ही रहेंगे, उनका वेतन न काटा जाए।

आर्थिक राजधानी मुम्बई में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट यानी टैक्सी, ऑटो, टूर सर्विस नही चलेंगी। हालांकि सरकारी बसे, ट्रैन इससे प्रभावित नही है पर उद्धव ने अपील की है यदि बेहद आवश्यक न हो तो कहीं मत जाइए। यदि जनता अपील नही मानती है तो मजबूरन रेल सुविधा भी बंद करनी पड़ सकती है।

उद्धव ठाकरे सरकार ने आश्वश्त किया है कि पैनिक खरीदी न करें, भीड़ न होने दें, खाने पीने की चीजें राज्य में बहुत हैं, उसकी कमी नही हैं। लोग भीड़ न लगाएं, भीड़ में जाने से बचें।

कोरोना का अभी तक कोई सटीक इलाज नही मिला है, सरकार लोगो में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।


No comments