यूपी सी एम योगी आदित्यनाथ ओलावृष्टि से हुए नुकसान से प्रभावित कृषकों को राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में। गत कुछ दिनों से कई जिलों में हुई बरसात, फसलें हुई नष्ट।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी अपने विशेष कार्यशैली और ओजस्वी वक्तव्य के लिए देशभर में मशहूर हैं।
हाल ही में प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम सी ए ए के विरोध में दंगाइयों ने जो बसे, गाड़ियां, पोलिस वैन, दुकाने आदि जलाई और तोड़ फोड़ की, उन सरकारी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई की मुहिम योगी जी ने शुरू की।तीसरी आंख यानी सी सी टी वी फुटेज के सहारे न केवल दंगे में शामिल अभियुक्तों की शिनाख्त हुई बल्कि कइयों को नोटिस भी जिलाधिकारी से जारी हुए और निर्देश दिया गया कि तय समय तक यदि नुकसान की रकम न ऐडा हुई तो उनकी संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई होगी। इस मुद्दे पर काफी हंगामा भी सदन में हुआ, पर योगी जी फैसले पर टिके रहे।
दंगाइयों के पोस्टर ही कई जगहों पर सड़क की तरफ दीवारों पर चिपकाए गए। इस के खिलाफ दायर शिकायत में यह दलील थी नागरिकों की गोपनीयता, उनकी प्राइवेसी को सार्वजनिक किया जा रहा है , इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए योगी सरकार को तुरंत पोस्टर हटाने के निर्देश दिए और फटकार भी लगाई।
अनुभवी और कर्मठ मुख्यमंत्री योगी ने अगले ही पल विधान भवन में यह नियम भी पारित करवा दिया की पोस्टर लगाने की बात भी कानूनी दायरे में आये। जुर्माना तो हर हाल में वसूला जाएगा इसे भी उन्हीने सदन में घोषित किया।
गत कुछ दिनों से बेमौसम बरसात, बर्फ युक्त ओलावृष्टि से सरसो आदि फसलें भीगकर खराब हो गईं और किसान बेचारे प्रकृति के आगए मजबूर आर्थिक विषमता की परिस्थिति के मूकदर्शक बने हुए हैं।
ऐसे में हर जगह सर्वे कर किसानों को राहत वितरण के कार्यक्रम लिए जा रहे हैं।कई जगहों पर योगी जी स्वयं कृषकों से जनता के बीच मिल रहे हैं ताकि किसानों को सीधा फायदा पहुंच सके।
इसी कड़ी में कल जौनपुर के करंजाकला क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण समारोह में योगी जी उपस्थित रहे। साथ मे भाजपा से स्थानीय बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र भी मौजूद थे।
(राहत सामग्री वितरण समारोह में यूपी सी एम योगी आदित्यनाथ, बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र)
No comments
Post a Comment