0 कोरोना से भारत मे मरीजों की संख्या हुई 107, महाराष्ट्र में 31 मामले, मुम्बई के कल्याण, कामोठे और वाशी से भी 1,1 मरीज। कस्तूरबा में हो रहा इलाज। - Khabre Mumbai

Breaking News

कोरोना से भारत मे मरीजों की संख्या हुई 107, महाराष्ट्र में 31 मामले, मुम्बई के कल्याण, कामोठे और वाशी से भी 1,1 मरीज। कस्तूरबा में हो रहा इलाज।

कोरोना - सूझबूझ का परिचय दें। डरे नही लड़ें।
कोरोना(कोविड-19) चीन से निकल कर 125 देशों में पहुंच चुका है। कोरोना ने पूरे विश्व को नमस्ते की याद दिलाई। यह हमारी सनातन संस्कृति रही है।

पूरे विश्व के वैज्ञानिक,डॉक्टर अब तक इसका तोड़ निकलने में लगे हुए हैं। भारत मे भी संक्रमित लोगो की संख्या 107 हो चुकी है। क्रोना ने भारत मे शतक पूरा किया । महाराष्ट्र में सर्वाधिक 31 मामले हैं।
समझने की बात यह है कि थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो आसानी से सुरक्षा हो सकती है। हम बहुत से बीमारियों, महामारी को झेल चुके हैं।भारत वाकई महान राष्ट्र है। यहां की जलवायु, भौगोलिक परिस्थिति, वातावरण सभी इतने बेजोड़ हैं कि अन्य किसी देश को इतना लाभ नही मिला।
स्वाइन फ्लू, एच1 एन1, चिकनगुनिया , हेपेटाइटिस ,कैंसर जैसे घातक रोग यहां आकर हमे डरा चुके हैं। बेशक कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। हो भी क्यों न, जब सवा लाख से अधिक मरीज 125 देशों में इसके शिकार हुए हों तो।
सावधानी के ही चलते चूंकि यह संक्रमण से फैलता है। इसलिए सरकार ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। विदेश से आनेवाले सभी लोगो की हवाई अड्डे पर स्क्रीनिग हो रही है, लक्षण मिलने पर तुरंत आइसोलेशन बेड  समेत उपचार की व्यवस्था है। मनपा ने भी अपील की है 1916 टोलफ्री फोन कर बताएं। सभी स्कूल कॉलेज एहतियातन 31 मार्च तक बंद किये हैं।मॉल, सिनेमा भी बंद किये गए हैं। जरूरत के जीवनोपयोगी सामान की किराना दुकाने, डी मार्ट आदि खुले रहेंगे ।
सरकार ने यह भी कहा कि महामारी एक्ट के अंतर्गत ये फैसले लिए गए हैं,जिसका पालन न करनेवालों पर कार्रवाई भी होगी।
अन्न एवम औषधि प्रशाशन ने भी निर्देश दिया कि सभी मेडिकल स्टोर मास्क, सैनिटाइजर आदि पर्याप्त उचित दाम पर ही देंगे, कोई कालाबाजारी हुई तो कार्रवाई भी होगी। जनता से अपील की गई है जितनी जरूरत हो उतना ही लें।ताकि कमी न हो और जरूरत पड़ने पर सभी को मिल सके।
बाहर भीड़ वाले इलाके में जाने से बचे। जरूरी न हो तो बाहर जाना नजरअंदाज करें।
खाने से पहले और बाद में , कहीं से आने के बाद, शौच के बाद , हथेलियों को दोनों ओर से सैनिटाइजर या साबुन से जरूर रगड़कर ,उंगलियों को आपस मे रगड़कर धोएं।

छींकते समय ,खासते समय रुमाल का सहारा लें। 
ध्यान रहे खांसी होना, सर्दी ,जुकाम का होना, सरदर्द होना ये कोरोना के लक्षण नही हैं।ये सामान्यतः एलर्जी से  ही होता है।

यदि आपको सुखी खांसी के साथ तेज बुखार हो तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं, मनपा के कंट्रोल नंबर 1916 पर फोन कर सकते हैं।
कोरोना का उपचार सरकार अपने पैसे से करेगी, ऐसा कह चुकी है।

इस बीमारी से घबराने की जरूरत नही है बल्कि सावधानी, स्वच्छता से इसका सामना कीजिये। हमने हर बार रोगों का सामना किया है, लड़ें हैं, जीते हैं।
कोरोना से भी जीतेंगे।

कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।

जय हिंद, जय भारत।।

No comments