0 आदित्य ठाकरे का मनपा विद्यालय के लिए मास्टर प्लान-आईसीएसई बोर्ड मनपा स्कूलों में मुफ्त में पढ़ाया जाएगा। - Khabre Mumbai

Breaking News

आदित्य ठाकरे का मनपा विद्यालय के लिए मास्टर प्लान-आईसीएसई बोर्ड मनपा स्कूलों में मुफ्त में पढ़ाया जाएगा।

आदित्य ठाकरे  राज्य पर्यावरण मंत्री, आइसीएसइ बोर्ड ऑफ एजुकेशन के सी ई ओ श्री गेरी से मिले। आदित्य ने कहा कि उन्होंने इसी बोर्ड में पढ़ाई की है और वह मुम्बई के बी एम सी विद्यालयों में इस बोर्ड को लाना चाहते हैं। 

इस शैक्षणिक वर्ष में मनपा के एक विद्यालय में आई सी एस ई बोर्ड के तहत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ाया जाएगा। उसके बाद बहुत जल्दी मुम्बईके सभी मनपा विद्यालयों में यह लाया जाएगा।

(बोर्ड के सी ई ओ गेरी आरथुन -पर्यावरण राज्यमंत्री आदित्य ठाकरे)

बता दें कि शैक्षणिक स्तर के तहत आई सी एस ई बोर्ड सबसे अधिक प्रभावशाली शैक्षणिक अध्ययन से परिपूर्ण है और अब तक सिर्फ प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूलों में ही पढ़ाया जाता है जहाँ एडमिशन लेना सिर्फ अमीरों के बस की बात होती है।

No comments