कोरोना का बढ़ा खतरा, मुम्बई में 4 मरीज पॉजिटिव, उद्धव सरकार ने सिनेमा हॉल, सभी धार्मिक और अन्य कार्यक्रम 30 मार्च तक किये रद्द।
कोविड 19 यानी कोरोना वायरस डिसीस 19 का संक्रमण चीन के वुहान शहर से शुरू होकर अब वैश्विक रूप ले चुका है। विश्व के 75 से अधिक देशों में इस वायरस से प्रभावित मरीज हैं जिसमे अमेरिका, दुबई ,इजरायल समेत कई देश शामिल हैं। भारत मे भी मरीजों की संख्या 73 के पार हो चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।
महाराष्ट्र में कुल 17 कोरोना वायरस सकारात्मक मरीज हैं।
गुरुवार को ही मुम्बई में 70 वर्षीय दंपति को सात रास्ता, चिंचपोकली स्थित कस्तूरबा अस्पताल में वायरस संक्रमित घोषित किया गया। यह दंपति आने पुणे के मित्रों के साथ दुबई गए थे। पुणे के दंपति को मंगलवार को ही वायरस कन्फर्म कर दिया गया । वे जिस टैक्सी से घर गए उस ड्राइवर को भी हो गया।
ठाणे से संक्रमित व्यक्ति को माहिम के हिंदुजा अस्पताल से अब कस्तूरबा में शिफ्ट किया गया है।
कोरोना वायरस के लिए मुम्बई मनपा की स्वास्थ्य अधिकारी दक्षा शाह के नेतृत्व में जांच हो रही है।
मुम्बई के कस्तूरबा, बाळासाहेब ठाकरे ट्रामा सेंटर, भाभा अस्पताल (कुर्ला), भाभा अस्पताल ( बांद्रा), राजावाड़ी अस्पताल , फोर्टिस अस्पताल , सेवन हिल्स अस्पताल में आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है जहां वायरस प्रभावित मरीजो ओ अलग से रखने की व्यवस्था है।
मुम्बईकर मनपा को 1916 टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुम्बई हवाई अड्डे पर कल 238 लोगो की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 205 को नेगेटिव बताया गया ।
No comments
Post a Comment