मनसे का १४वाँ स्थापना दिवस आज वाशी ,नवी मुम्बई में - पार्टी प्रमुख राज ठाकरे कर सकते हैं बड़े ऐलान।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का आज 14 वाँ वर्धापन दिन नवी मुंबई वाशी के विष्णुदास भावे नाट्यगृह में संम्पन्न होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ,नवी मुम्बई में अगले महीने होनेवाले महानगर पालिका चुनाव के मद्देनजर कई अहम ऐलान कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि राज्य में महाविकास आघाडी सरकार बनने और सेना के भाजपा से दूर होने के बाद से ही भाजपा नेता राज ठाकरे के दादर निवास पर आते जाते रहते हैं। राज से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं जबकि भाजपा नेता मनसे से किसी राजनीतिक गठबंधन को लेकर इनकार करते हैं।
जनवरी में हुए मनसे के सम्मेलन में राज ने कहा था कि एक शैडो कैबिनेट के गठन होगा और पार्टी के शीर्ष नेताओं को सत्तासीन मंत्रियों के कामकाज पर निगरानी की जिम्मेदारी दी जाएगी।
आज वह शैडो कैबिनेट के गठन को लेकर भी घोषणा कर सकते हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में मनसे का योगदान बहुत ही मह्त्वपूर्व रहा है।
हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लाखों समर्थकों के साथ आजाद मैदान में रैली और सभा लेकर मनसे ने सभी को चौंका दिया था।
No comments
Post a Comment