महाराष्ट्र के विधायक 15 हजार वेतन पर रख सकते हैं निजी ड्राइवर
राज्य के विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य अब अपने लिए ड्राइवर रख सकते हैं जिन्हें सरकार की ओर से 15 हजार रुपये मानधन दिया जाएगा।
बता दें कि यह निर्णय तब आया है जब राज्य आर्थिक बोझ से पीड़ित है और 5 .2लाख करोड़ के कर्ज का सामना कर रहा है। इस निर्णय से वार्षिक 6.6करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा।
विधायको को मिलने वाली अन्य सुविधाओं में 2 लाख 30 हजार का मासिक वेतन , विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए प्रतिदिन 2000 का मानधन, कमिटी मीटिंग के लिए प्रतिदिन 2000 रुपये, निजी सहायक यानी पी ए रखने पर मासिक 25 हजार मानधन दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त विधायकों को 32 हवाई यात्रा राज्य में और 8 हवाई यात्रा देश मे प्रति वर्ष मुफ्त है।
विधायक और उनके परिवार के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है।
No comments
Post a Comment