0 कोरोना का कहर-भारत मे मरीजो की संख्या हुई 236, केरल से 12 नए मामले ..मुम्बई, पुणे आज रात से 31 मार्च तक बंद। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आवाहन पूरे देश में। चीन, इटली, अमेरिका समेत 185 देश महामारी कोरोना की गिरफ्त में। - Khabre Mumbai

Breaking News

कोरोना का कहर-भारत मे मरीजो की संख्या हुई 236, केरल से 12 नए मामले ..मुम्बई, पुणे आज रात से 31 मार्च तक बंद। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आवाहन पूरे देश में। चीन, इटली, अमेरिका समेत 185 देश महामारी कोरोना की गिरफ्त में।

कोरोना ,कोविड 19 एक ऐसा अनजान दुश्मन जिससे सिर्फ भारत ही नही पूरा विश्व लड़  रहा है। पूरे विश्व मे २.५०लाख का आंकड़ा पर हो चुका है। भारत मे 248 मरीज रिपोर्टेड हैं।

सबसे अधिक कोरोना प्रभावित महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुरक्षा के तहत कड़े कदम उठाए हैं।

राज्य में शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने घोषणा की है कि पहली से आठवीं तक के लिए कोई परीक्षा नही ली जाएगी उन्हें अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा।  9 वी और 11 वी की परीक्षा 15 अप्रैल के बाद ली जाएगी।

मुम्बई विश्वविद्यालय पहले ही परीक्षाएं कैंसिल कर चुकी है।

दसवीं की परीक्षा जिसमे अब सिर्फ दो ही विषय रह गए हैं और सोमवार 23 मार्च को समाप्त हो जाएगी, उससे संबंधित शिक्षकों को कार्य के लिए समाहित किया गया है। 

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा है कि सभी प्राइवेट कंपनियों के कार्यालय,  दुकाने आज रात 12 बजे के बाद बैंड रहेंगी ,जिसमे जीवनावश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानों को शामिल नही किया गया है।

मंदिर, और अन्य धार्मिक स्थल पहले ही एहतियातन बन्द किये जा चुके हैं।प्राइवेट टैक्सी, ऑटो आदि परिवहन बंद होंगे। हालांकि ट्रेन चलेगी । 

राज्य की जनता से मुख्यमंत्री ने सहयोग की अपील की है।

कल प्रधानमंत्री मोदी ने रात 8 बजे देश से बात चीत की। 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आवाहन किया और अपील की है कि घर मे ही रहें। उसी दिन शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए ऐसे सभी लोगो को धन्यवाद करने के लिए ताली बजाने ,घंटे बजाने का आवाहन किया है जो अपने जीवन की परवाह न करते हुए हमारे लिए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

पुलिस कर्मी, मीडिया पत्रकार बंधु, डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी भाई बहन ये सभी इस स्वागत और धन्यवाद के पात्र हैं।

कोरोना एक संक्रमित बीमारी है जिसका पता लगने में 14 दिन लग जाते हैं। बचाव और सावधानी के लिए किसी से हाथ न मिलाना, बाहर से आने पर हैंड वाश, सैनिटाइजर, साबुन से दोनों हथेलियां रगड़कर धोना जरूरी बताया गया है।
अनावश्यक चेहरे को न छुएं। हमेशा बाहर निकलते समय मास्क पहनकर निकलें।  फिलहाल सरकार ने बाहर न निकलने की हिदायत दी है।

इससे पहले मुम्बई मनपा ने सभी दफ्तरों को सिर्फ 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ कार्यालय में काम करने और बाकी के लिए वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) का निर्देश जारी कर चुकी है।
मुम्बई शहर के कार्यकारी मजिस्ट्रेट व मुम्बई पोलिस उपयुक्त प्रणय अशोक ने क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की धारा 144 लागू कर दी है जिसमे तीन या तीन से अधिक लोग प्राइवेट टूर ऑपरेटर के द्वारा देश मे कहीं यात्रा नही कर सकते।

कोरोना को विश्व स्वाथ्य संगठन ने वैश्विक  महामारी घोषित किया है और अब तक इसका कोई सफल इलाज नही मिल सका है। अब तक 185 से अधिक देश इसकी चपेट में हैं।

सावधानी और स्वच्छता , भीड़ में जाने से बचना, अनावश्यक घर से बाहर न निकलना, लोगों से हाथ नही मिलाना, लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखना , छींकते समय, खांसते समय रुमाल मुंह पर रख लें, मास्क पहनना , सैनिटाइजर, हैंड वाश का प्रयोग आदि उपाय बताए गए हैं।

सर्दी, खांसी, बुखार आने पर अनदेखा न करें डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश मे 50 से अधिक कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां मुफ्त इलाज की व्यवस्था है।

मुम्बई में कस्तूरबा अस्पताल भाभा अस्पताल, सेवन हिल्स अस्पताल , बाळासाहेब ठाकरे ट्रामा सेंटर, राजावाड़ी अस्पताल, आदि कुछ प्रमुख सेंटर हैं जहां आइसोलेशन बेड की भी समुचित व्यवस्था है।


मुंबई में  मनपा की हेल्पलाइन 1916 पर भी फोन कर संपर्क किया जा सकता है और इससे संबंधित पूरी जानकारी ली जा सकती है।



No comments