नितिन नांदगांवकर के खिलाफ अंटोप हिल पुलिस ने ली एफआईआर। रेलवे में बदनाम पॉकेटमार रजिउर रहमान की शिकायत पर किया मामला दर्ज।
रेलवे पॉकेटमार रजी उर रहमान (३८ वर्ष)को अपने कार्यालय में लाकर पिटाई के विरोध में रजि उर रहमान ने दर्ज कराई शिकायत,
अंटोप हिल पुलिस ने सेना पदाधिकरी नितिन नंदगांवकर (५०वर्षीय चेम्बूर रहिवासी),दर्शन बीर सिंह कोचर (४५ वर्षीय प्रतीक्षा नगर,सायन रहिवाशी) के खिलाफ प्राथमिकी आईपीसी धाराओं 341, 342, 323,504,506, 34, 66(A) के तहत दर्ज की है।
रजि उर रहमान रेल्वे स्टेशन, प्लेटफार्म, ट्रेन में पॉकेटमार है। सी सी टीवी द्वारा जानकारी खंगालने पर यह भी पता चला कि माटुंगा ब्रिज पर सेक्सुअल असाल्ट भी उसने किया है।
पेशे से कारपेंटर रजि उर रहमान को रेलवे पुलिस ने 3 फरवरी को गिरफ्तार किया था पर उसके खिलाफ कोई ठोस शिकायत न होने से उसे शहर न्यायालय द्वारा पीक पॉकेट चोरी के केस में छोड़ दिया गया था।
नितिन नंदगांवकर ने कहा कि वे और उनकी टीम उसकी तलाश कब से कर रहे थे और अब वह आखिर मिल ही गया। वे इस अपराधी को सबक सिखाना चाहते थे।
नितिन काफी समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं। वे पहले मनसे वाहतूक सेना के सरचिट निस रहे हैं, विक्रोली विधानसभा से उन्हें मनसे की उम्मीदवारी भी दी जाने वाली थी, पर ठीक उससे पहले उन्होंने मातोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे के समक्ष शिवसेना का दामन थाम लिया। नितिन कहते हैं कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे उनके लिए देवसमान हैं और रहेंगे।
वे आपराधिक तत्वों, लोगो को परेशान करनेवाले लोगों के खिलाफ मुहिम चलाते हैं, उन्हें पकड़कर दंडित भी करते हैं।
कुर्ला टर्मिनस में ऑटो वालों का मनमाना किराया वसूलना, टॉक्सि चालको का गलत मीटर लगाकर दुगुना किराया लेना, पॉकेटमार, जैसे लोगों को सबक सिखाने का काम नितिन करते रहे हैं।
अपने हाथ में कानून लेने के कारण पुलिस उन्हें पहले तड़ीपार भी कर चुकी है। जबकि समाज का एक बड़ा हिस्सा उनके द्वारा किये जाने वाले ऐसे कामो की सराहना भी करती है और इसके लिए उन्हें वेतन और सरकारी अवार्ड भी दिया जाना चाहिए ऐसा भी लोग मानते हैं।
(शिवसेना नेता -नितिन नांदगांवकर)
No comments
Post a Comment