0 वारिस पठान ने लिया विवादास्पद बयान वापस,घोर निंदा और विरोध के चलते बैक फुट पर - Khabre Mumbai

Breaking News

वारिस पठान ने लिया विवादास्पद बयान वापस,घोर निंदा और विरोध के चलते बैक फुट पर

AIMIM पार्टी से पूर्व भायखला विधायक व पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान ने 2 दिन पहले गुलबर्ग ,कर्नाटक में एक सभा मे बोलते हुए कहा था कि हम आजादी लेकर रहेंगे, आजादी मांगने से नही मिलती, छीनकर लेना पड़ता है, मगर इसके लिए हमे इकट्ठा चलना पड़ेगा। अभी तो झाँसी की रानी की तरह हमारी शेरनियां बाहर निकली हैं शाहीन बाग में, और तुम्हारे पसीने छूटने लगे, हम भी आ गए तो सोचो क्या होगा।

पठान इतने पर ही नही रुके, आगे और कहा कि याद रखना हम 15 करोड़ मुसलमान हैं पर 100 पर भारी पड़ेंगे।

   (वारिस पठान पूर्व भायखला विधायक)

वारिस के इस बयान के बाद सोशल मीडिया, टीवी चैनलों पर यह खूब प्रसारित हुआ , मनसे के शीर्ष नेता बाला नांदगांवकर ने पठान को चेतावनी दे डाली की आगे संभाल कर बोले नही तो पठान को पता भी नही चलेगा की वह कहां से आए और कहाँ चले गए। भायखला तो क्या कहीं भी रहना मुश्किल हो जाएगा, फिर हैदराबाद जाकर ओवैसी की गोद मे ही रहना पड़ेगा।

 (मनसे के शीर्ष नेता, पूर्व विधायक बाला नाँदगांवकर)

मामले में विरोध बढ़ता देख , पार्टी प्रमुख व हैदराबाद से सांसद असुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात चीत करने के लिए पठान पर प्रतिबंध लगा दिया और  इस देश विरोधी बयान के लिए फटकार लगाई। कुछ राष्ट्रीय नेताओं ने वारिस पर राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा चलाने ,पार्टी की सदस्यता समाप्त करने, पार्टी को भी ससपेंड करने की बात कही है।

बांद्रा पश्चिम स्थित निवास पर कल शाम वारिस पठान ने जारी प्रेस वार्ता में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि 15 करोड़ हैं पर 100 पर भारी पड़ेंगे -इससे उसका आशय भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल व अन्य पार्टियों के 100 लोगों से था जो मुसलमानों के खिलाफ खड़े हैं, एक कानून लेकर हमे बांटना चाहते हैं।

उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुचाना नही था, फिर भी यदि किसी को भी इस बयान से तकलीफ हुई हो तो वह अपना शब्द वापस लेते हैं। 

वारिस ने यह भी कहा कि मुसलमानों के विरोध में कुछ मीडिया के लोग भी है जो प्राइम शो में अपना प्रोपेगंडा चलाते हैं, दिखाते हैं और हमारी एकता को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
वारिस पठान का इस तरह राष्ट्रविरोधी बयान देकर सामाजिक भावना भड़काना कोई पहली बार नही है, इसके पहले विधायक रहते हुए 2017 में  अपने कार्य क्षेत्र भायखला में मुम्बई पुलिस भी झगड़ चुके हैं, गाली गलौज भी कर चुके हैं।

गौरतलब हो की AIMIM पार्टी के छोटे ओवैसी ने भी पहले विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि 15 मिनट के लिए पोलिस हटा दो वह अपना दम दिखा देंगे ।

इससे भी पहले भी पार्टी प्रमुख ओवैसी भी देश विरोधी बातें कई बार कह चुके हैं, आतंकी अफजल गुरु की रिहाई के लिए 12 बजे रात सुप्रीम कोर्ट खुलवाने पहुंच गए थे।

अयोध्या राम मंदिर मामले में ओवैसी ने भी भरपूर कोशिश की थी वहां सिर्फ बाबरी मस्जिद बननी चाहिए और भारतीय मुसलमानों को भड़काने का भी काम किया था।




No comments