मुम्बई से सटे मीरा भायंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता पर ४५ वर्षीया दलित महिला नगरसेविका नीला सोन्स ने मीरा रोड पुलिस में दर्ज कराई बलात्कार की एफ आई आर। मेहता हैं फरार, पार्टी से दिया इस्तीफा। राजनीति से सन्यास का ऐलान।
भाजपा से पूर्व नगरसेवक और बाद में मीरा भायंदर विधानसभा के बाहुबली और प्रभावी विधायक रहे नरेंद्र लालचंद मेहता पर मीरा रोड पुलिस ने स्थानीय नगरसेविका नीला सोम्स की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है। एक अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी है। फिलहाल नरेंद्र मेहता फरार चल रहे हैं।
नीला सोन्स जाती से चमार (दलित जाति) की हैं और रियल एस्टेट व्यवसाय में रही हैं।
शुरुआती दिनों में 1999 के समय वे मेहता की ब्लू मून क्लब में एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थीं। वहीं नीला की नजदीकी मैनेजिंग डिरेक्टर नरेंद्र मेहता से बढ़ी,
नीला शादीशुदा थीं पर शादी के कुछ ही समय बाद वैचारिक अंतर के चलते दोनों अलग रहने लगे थे। नीला जैसल पार्क, भाईंदर में रहती हैं। मेहता ने नजदीकी बढ़ाई, पालघर के लक्ष्मी मंदिर में विवाह किया पर परिवार या सार्वजनिक रूप से किसी को नीला के साथ विवाह की खबर नही होने दी। बाद में मेहता ने राजनीति में कदम रखने को लेकर नीला को समझाया कि वक़्त आने पर सबको बताएंगे नही तो राजनीतिक जीवन पर असर पड़ सकता है। 2002 में नगरसेवक बनने के बाद मेहता ने चमार, दलित के नाम पर अपमान किया, दुर्व्यवहार किया और नजरअंदाज कर दिया। नीला को मेहता से वर्ष 2003में एक बच्चा भी हुआ है। कुछ समय पहले नीला ने स्टिंग आपरेशन के जरिये एक होटल में मेहता के साथ निर्वस्त्र होने का वीडियो लिया था। जो भाजपा के नेताओं और विशेष पुलिस महानिरीक्षक ,कोकण क्षेत्र, नवी मुम्बई को भी बताया गया । नेताओं में से ही किसी ने यह वीडियो लीक किया होगा, ऐसा नीला जी का मानना है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि मेहता की सच्चाई सबके सामने आ सके।
(भाजपा से मीरा रोड प्रभाग क्रमांक १८ की नगरसेविका नीला सोन्स)
मेहता ने तीन दिन पहले यह कहते हुए भाजपा से इस्तीफा दिया कि वे नही चाहते कि पार्टी के नेताओं को उनकी वजह से शर्मिंदा होना पड़े और वे राजनीति से अब सन्यास ले लेंगे।
मीरा रोड पुलिस ने धाराओं ३७६, ४९६, ४१७, २३२, ५०४, ५०६, ३४, ३(१) w, ३(s),३(२) (५), अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम (अत्याचार व निवारण) के तहत नरेंद्र मेहता और संजय तरकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक संदीप सीताराम कदम कर रहे हैं।
No comments
Post a Comment