0 आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर को दिल्ली पुलिस ने किया सील, ताहिर के घर की छत से पत्थरबाजी की तस्वीरें, वीडियो हुआ वायरल। आई बी अधिकारी अंकित शर्मा की मौत से ताहिर का जुड़ा तार। - Khabre Mumbai

Breaking News

आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर को दिल्ली पुलिस ने किया सील, ताहिर के घर की छत से पत्थरबाजी की तस्वीरें, वीडियो हुआ वायरल। आई बी अधिकारी अंकित शर्मा की मौत से ताहिर का जुड़ा तार।

नई दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा के नेहरू विहार वार्ड से आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ताहिर के खजूरी स्थित इलाके में घर की छत पर पेट्रोल बम ,पत्थर, गुलेल बिखरे पड़े मिले। 
सामने के घर से कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जिसमे साफ दिख रहा है कि कुछ उपद्रवी ताहिर की छत पर खड़े होकर पेट्रोल बम, पत्थर नीचे की ओर फेंक रहे थे।

वीडियो में बैकग्राउंड की आवाज आ रही थी कि देखो कैसे ताहिर लड़को को बुलाकर पत्थर जमा करवा रहा है।जबकि ताहिर ने यह बताया कि उनके घर पर भी हमला हुआ था।

ताहिर हुसैन पर पहले ही दिल्ली पुलिस तीन मामलों में एफआईआर दर्ज कर चुकी है।  आई बी विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की मृत्यु के तार भी ताहिर से जुड़े हैं। फिलहाल घर को सील कर दिया गया है।

          आप पार्षद ताहिर हुुुसैन

क्या बोले अरविंद केजरीवाल----

सूबे के  तीसरी बार बने मुख्यमंत्री  केजरीवाल ने कहा कि दोषी जो भी हो, छोड़ा नही जाएगा। राष्ट्र और राजधानी की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नही किया जा सकता। यदि आप पार्टी का कोई भी व्यक्ति इस हिंसा में दोषी पाया जाए तो उसे दुगुनी सजा दी जानी चाहिए।

यह वीडियो भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी शेयर किया और ताहिर की भूमिका पर सवाल उठाए। पूर्वी दिल्ली से सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि अगर वीडियो में दिखाई गई चीजें सच है तो ताहिर हुसैन को कोई माफ नही करेगा और पूरी सजा मिलेगी।

(ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर, पेट्रोल बम, गुलेल की टोकरियाँ)

बचाव में ताहिर हुसैन का बयान:----

ताहिर का कहना है कि जिस वक्त ये हमला हुआ वे घर पर मौजूद नही थे, वे वहां से जा चुके थे।

आई बी अधिकारी अंकित शर्मा की मौत से दुखी हूं।अंकित के परिवार के साथ हुन।दंगाई किसी के नही होते। मुझे नही पता कि मेरे घर की छत से कौन पत्थर और पेट्रोल बम फेंक रहा था , मुझे बदनाम किया जा रहा है। भाजपा मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब हो कि जारी वीडियो के तार इसी इलाके में रहनेवाले अधिकारी अंकित शर्मा की मौत से जुड़ रहे हैं।

मुआवजों की लंबी घोषणा -दिल्ली सरकार 
 केजरीवाल ने दंगो से प्रभावित लोगों के मुवावजे के लिए घोषणा कर दी है।

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा। 

गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा। 

मामूली रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

हिंसा में जिनके रिक्शे को नुकसान हुआ उन्हें 25 हजार, ई रिक्शा के लिए 50 हजार, जिनका घर जला है उन्हें 5 लाख दिया जाएगा।

जिनकी दुकानें पूरी तरह जल गईं उनको 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
हिंसा में जिनके घर जले उनको 5 लाख रुपए। 

पीड़ित परिवारों के बच्चों के फ्री किताबें और यूनिफार्म। 

हिंसा में नाबालिग की मौत पर भी 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 

हिंसा में दिव्यांग हुए लोगों को 5 लाख रुपए मुआवजा। 

दिल्ली सरकार आगजनी, हिंसा के दौरान जले कागजात फिर से हासिल करने के वास्ते लोगों के लिए विशेष शिविर लगाएगी।

जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर कसा तंज- आपकी निरंतरता को सलाम…

जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर की भी अब इस पर प्रतिक्रिया आई है। जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया- इतने लोग मारे गए, इतने लोग घायल हुए, इतने घर जलाए गए, दुकानों में लूट हुई, लेकिन पुलिस ने एक ही घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश है। संयोग से उसका नाम ताहिर है


No comments