केजरीवाल ने ली तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ-दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ समारोह सम्पन्न। लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने दिलाई शपथ
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज शपथ ग्रहण करने बाद तीसरी बार राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं। रामलीला मैदान में शपथ लेनेवाले वे एकमात्र व्यक्ति हैं।
3000 ज्यादा सुरक्षा बलों, पुलिस प्रशाशन, परा मिलिट्री फ़ोर्स के बंदोबस्त के बीच केजरीवाल ने शपथ ली। 20 मिनिट के भाषण के दौरान उन्होंने कहा, दिल्लीवालों ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है। सभी अपने घर फोन करके कह दें कि अब चिंता की कोई बात नही, उनका बेटा मुख्यमंत्री बन गया है।
केजरीवाल ने कहा कि वे सभी के मुख्यमंत्री है, चाहे कांग्रेस, भाजपा या अन्य पार्टी के वोटर हों, कार्यकर्ता हों वे सबके हैं।पिछले पांच साल भी उन्होंने किसी के साथ सौतेला व्यवहार नही किया।
(दिल्ली सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया शपथग्रहण के समय)
केजरीवाल ने कहा कि यह दिल्ली के हर माँ, बहन, पिता की जीत है। वे राजधानी के और विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का आशीर्वाद चाहते हैं। मोदी जी को निमंत्रित किया गया पर वे अपने व्यस्त दिनचर्या के कारण नही आ सके। गौरतलब हो कि आज मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई योजनाओं के उद्घाटन के लिए उपस्थित थे।
(प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए, साथ मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी)
केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के दरम्यान उन्हें कहे सभी आरोप, अपशब्दों को उन्होंने माफ कर दिया है। वे सभी के लिए काम करेंगे।
चुनावी प्रचार के समय अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए चुनाव आयोग ने कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा को प्रचार करने पर रोक लगा दी थी।
(शपथग्रहण के वक़्त रामलीला मैदान से केजरीवाल, जनता को संबोधित करते हुए)
केजरीवाल ने विश्वास जताते हुए कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोग उनका परिवार है। इस समारोह में स्कूल के शिक्षकों को, आंगनवाड़ी, साफसफाई कर्मचारियों , डोर टू डोर कलेक्शन करनेवाले कर्मचारियों को बुलाया गया था। खासकर दिल्ली का ही समारोह होने के चलते अन्य किसी राज्य के मुख्यमंत्री या राजनीतिक नेताओं को निमंत्रित नही किया गया था। केजरीवाल की पार्टी की ओर से विभिन्न क्षेत्रों से 50 प्रतिनिधियों को निमंत्रित किया गया था।
केजरीवाल ने कहा उन पर आरोप लगे कि दिल्ली की जनता को सरकार ने सब मुफ्त दिया है।
प्रकृति जरूरी चीजें मुफ्त में ही देती है।
मां की ममता, पिता का प्यार, श्रवण कुमार की सेवा यह मुफ्त ही मिलती है।
मूलभूत शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के पैसे मैं अपने दिल्ली के परिवार से कैसे चार्ज कर सकता हूं। यदि आप सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं तो मैं पैसे कैसे ले सकता हूं।सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे तो मैं पैसे कैसे चार्ज कर सकता हूँ।
केजरीवाल ने भाषण की शुरुआत ' भारत माता की जय ' ,इंकलाब जिंदाबाद , नारे से की।
भाषण के समापन में उन्होंने गाया , 'हम होंगे कामयाब, एक दिन।' जिसे जनता ने भी दुहराया।
केजरीवाल ने कहा ,दिल्ली की निर्माता जनता यहां बैठी है, पार्टियां आएंगी, चली जायेगी पर यह निर्माता यहीं होगी।
केजरीवाल ने बतौर सह आयुक्त आयकर विभाग से सेवानिवृत्त होकर परिवर्तन नामक संस्था की शुरुआत की। आरटीआई विशेषज्ञ भी रहे, समाज सेवा के कई काम किये जिसमे जान लोकपाल की लड़ाई भी लड़ी। अन्ना हजारे के साथ आंदोलन में आए। केजरीवाल ने 'स्वराज ' नामक पुस्तक भी लिखी है जो सामान्य स्वचालित सरकार (लोकल सेल्फ गवर्नमेंट ) विषय पर आधारित है।
आप का गठन 26 नवम्बर 2012 में हुआ, केजरीवाल ने 2013 का चुनाव लड़ा , 70 में से 28 सीटें हासिल की। 49 दिनों की सरकार चली एन्टी करप्शन के आरोप के चलते इस्तीफा दिया।
2015 में फिर चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 70 में से 67 सीटे हासिल की। भाजपा को मात्र 3 सीट मिल सकी।
2020 के इस चुनाव मे आप को 62 सीट मिली, भाजपा को 8 सीट पर संतोष करना पड़ा, जबकि कांग्रेस का खाता इस बार भी नही खुल सका।
केजरीवाल के मंत्रिमंडल में पुराने सभी मंत्रियों को यथावत रखा गया है।
मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राजेन्द्र पाल, गौतम एवम इमरान हुसैन आदि ने आज ही मंत्री पद के रूप में शपथ ली है।
No comments
Post a Comment