0 अबु आजमी ने सीएए के विरोध में आजाद मैदान में की सभा, 40 हजार के लगभग इस नए कानून के विरोधी रहे मौजूद । सीएम उद्धव ने कहा देश हित मे है कानून। शरद पवार हैं नाराज। - Khabre Mumbai

Breaking News

अबु आजमी ने सीएए के विरोध में आजाद मैदान में की सभा, 40 हजार के लगभग इस नए कानून के विरोधी रहे मौजूद । सीएम उद्धव ने कहा देश हित मे है कानून। शरद पवार हैं नाराज।

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष व विधायक अबू असीम आजमी ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में कल शनिवार को आजाद मैदान में प्रदर्शन किया जिसमें उनके 40 हजार के लगभग समर्थक मौजुद रहे। 

गौरतलब हो कि राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है जिसमे शिवसेना ,राकांपा, कांग्रेस की हिस्सेदारी है। सपा ने भी इस सरकार को समर्थन दिया है।

शिवसेना अध्यक्ष एवं वर्तमान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री  उद्धवजी ठाकरे ने नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एन पी आर) को समर्थन देते हुए कहा है कि यह देशके लिए हित में हैं।

(फाइल फोटो: विधायको के फ्लोर टेस्ट के दौरान समर्थन देते हुए अबु आज़मी-सर्कल में रेखांकित, बाएं से उद्धव ठाकरे, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, बाळासाहेब थोरात)

(आजाद मैदान में कल शनिवार को एन्टी सी ए ए मोर्चा अबू आज़मी के नेतृत्व में)

1मई से जनगणना २०२१, एवं नेशनल पापुलेशन रजिस्टर  के लिए  घर घर अधिकारियों द्वारा लोगो के यहां जाकर दस्तावेज व अन्य जानकारियां ली जाएंगी जो 15 जून तक चलेगा।

शनिवार को हुई मुलाकात में उद्धव ने शरद पवार राकांपा प्रमुख से मिलने के बाद कहा है कि एम वी ए सरकार में कोई असंतोष नही है और सरकार समुचित रूप से चल रही है।
वही कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष  व राज्य के रेवेन्यू मंत्री बाळासाहेब थोरात ने कहा कि पार्टी हाईकमान सोनिया गाँधी जी के साथ बातचीत होने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।कांग्रेस का सीएए, एन पी आर ,एन आर सी के लिए शुरू से ही विरोध है। 

  (महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य रेवेन्यु  मिनिस्टर -बाळासाहेब थोरात)

गौरतलब हो कि पहले 2010 में कांग्रेस ने एन पी आर का समर्थन किया था ,जबकि अब कुछ शर्तों के  कारण वह इसका विरोध कर रही है।

इससे पहले एलगार परिषद का मामला केंद्र सरकार द्वारा देखे जाने को लेकर पवार ,उद्धव से नाराज हैं।पवार का मानना है कि राज्य की प्रशाशन व्यवस्था राज्य सरकार को देखना चाहिए, वह केंद्र तक नही जाना चाहिए।

   (फाइल फोटो: शरद पवार ,उद्धव ठाकरे)

सी ए ए के समर्थन में हाल ही में डेढ़ लाख से ज्यादा समर्थको के बीच आजाद मैदान में सभा लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राष्ट्रीय राजनीति में हलचल ला दिया है ।सभा मे राज ने कहा था कि भारतीय मुस्लिम को इस कानून से कोई समस्या नही होनी चाहिए। उनके लिए किसी भी प्रकार से यह कानून विरोधक नही है।

भारतीय मुसलमान किसे अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।उन्हीने यह भी कहा था कि अभी मोर्चे का जवाब मोर्चे से दिया गया है, वक्त पड़ा तो तलवार का जवाब तलवार से दिया जाएगा।

हिंदुस्तान किसी के लिए धर्मशाला नही है।
बांग्लादेशी ,पाकिस्तानी, नाइजीरिया से आये घुसपैठियो पर भी राज खूब बरसे और बाहर निकालने की भी बात कही।

गत दिनों इस मोर्चे के बाद पालघर पुलिस ने 24 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार भी किया है जिनके पास भारत के कोई दस्तावेज नही है।

इससे पहले गोरेगांव, नेस्को ग्राउंड में पार्टी का नया ध्वज लांच करते समय उन्होंने मुस्लिम समुदाय के द्वारा सड़को पर नमाज पढ़ने, मस्जिद में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदुओं में आरती, प्रार्थना होती है, ईसाई ,चर्च में प्रेयर करते हैं, भारत मे सभी को धार्मिक उपासना की स्वतंत्रता है ।फिर सिर्फ इस्लाम में,   सड़कों पर नमाज अदा क्यों करते है , मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लाउडस्पीकर(भोंगा) की जरूरत क्यों है। दूसरों को तकलीफ देने की क्या जरूरत है।

ज्ञात हो कि इससे पहले मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी कह चुके हैं कि सुबह की अजान की आवाज़ से देर रात में सोने की वजह से उनकी नींद पूरी नही होती और उन्हें मजबूरन उठना पड़ता है, अजान की आवाज इतनी दूर तक जाती है।

         (मशहूर गायक सोनू निगम)


No comments