वसई दत्तानी माल में अवैध हुक्का पार्लर थ्री क्राउन के मालिक अल्ताफ शेख ने पुलिस को खबर देनेवाले को जबरन पिलाया जहर।
खबरे मुम्बई,
पुलिस को अवैध हुक्का पार्लर की जानकारी देकर कानून की मदद करनेवाले जितेंद्र कदम को हुक्का पारलर के मालिक अल्ताफ शेख ने जहर पिलाया और कदम जी हालत गंभीर है, उसका इलाज डी एम पेटिट अस्पताल ,वसई वेस्ट में चल रहा है।
'द थ्री क्राउन'नाम से दत्तानी माल में दूसरे महले पर फल फूल रहे इस पार्लर को पिछले कुछ महीनों में तीन बार वसई गांव पुलिस छापा मारकर बंद करा चुकी है।
शिकायतकर्ता जितेंद्र कदम पार्लर के बगल की दुकान एम जे'स वाओ किचन में रसोइया के तौर पर काम करता था।
इस रविवार रात 10.30बजे जब वह काम से लौटकर शेयर ऑटो में बैठ अपने घर जा रहा था, उसमे मौजूद दो लोगों ने पहले उसे एम जे किचेन में काम करने से धमकाया और फिर जबरन जहर पिला दिया। कदम उल्टियां करने लगा।
दोनों ने उसे उमेला फाटा के पास छोड़ दिया और नायगांव की तरफ बढ़ गए।कदम में अपने भाई को कॉल किया जिसने उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को दिए बयान में कदम ने अल्ताफ शेख का नाम लिया और बताया कि शनिवार को शेख ने उसे गहरे परिणाम भुगतने की धमकी दी क्योंकि कदम ने उसके हुक्का पारलर की जानकारी पुलिस को दी थी।
शेख को धाराओं 307 , 120 ब, 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
No comments
Post a Comment