भाजपा ने पंढरपुर से शुरू की दीनदयाल थाली 30 रुपये में।शिवसेना की 10 रुपये की थाली के टक्कर में कल शुरू हुई भाजपा की योजना।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभिन्न और संस्थाप सदस्य पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर पंढरपुर में भगवान विठ्ठल मंदिर के निकट दीनदयाल केंद्र से 30 रुपये थाली की सुरुआत कल से हुई है। इसमें 3 चपाती, 2 सब्जी, 1 कटोरी चावल, अचार, पुदीने की चटनी का समावेश होगा जो शिवसेना द्वारा संफलित 10 रुपये की थाली से ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होगी। बहुत ही जल्द पूरे राज्य में इसे लागू किया जाएगा।
भाजपा से जुड़ी स्वयं सेवी महिला संस्थायें यह भोजन उपलब्ध कराएंगी।
भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा भाजपा इससे पहले पूर्व में अटल थाली योजना भी चला चुकी है।
No comments
Post a Comment