CAA जिंदाबाद, दिल्ली पुलिस ज़िंदाबाद,जामिया मुर्दाबाद के नारे के साथ चिल्लाया ये लो आजादी- देसी कट्टे से मारी गोली,कश्मीरी छात्र शाहदाब फारूक के हाथ मे लगी गोली। ग्रेटर कैलाश पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कल दोपहर डेढ़ बजे के करीब जामिया नगर दिल्ली से CAA के विरोध में चल रहा काफिला होली फैमिली अस्पताल की ओर बढ़ रहा था, बैरिकेड तोड़कर, खुले रोड पर 17 वर्ष का तथाकथित नाबालिग हवा में कट्टा लहराते हुए, भीड़ पर गोली चला देता है और गोली जामिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन के कश्मीरी छात्र के हाथ मे लगती है। गोली चलाने से पूर्व उसने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, CAA जिंदाबाद , जामिया मुर्दाबाद के नारे लगाए।
उसने चिल्लाते हुए यह भी कहा,'ये लो आजादी'
(१७ वर्षीय अल्पवयस्क गोली चलाते हुए )
गोली चलाने के बाद पीछे हटते हुए बेरिकेड की तरफ आया और उस वक़्त मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।
(कल चली गोली में घायल कश्मीरी छात्र )
नोयडा के जेवर का रहने वाला यह 17 वर्षीय अल्पवयस्क ने किस तनाव में यह कदम उठाया, इसकी जांच की जा रही है। उसके नोयडा स्थित परिवार से उसके दस्तावेज मांगे गए हैं।
(जामिया मिलिया इस्लामिया के लोग CAA के विरोध में प्रदर्शन करते हुए)
आज जारी up tak चैनल पर हिन्दू सेना के विष्णु गुप्ता ने शाहीन बाग में बीते 44 दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हिन्दू सेना उन्हें 2 फरवरी को वहां से हटाएगी, विरोधियों को उठकर जाने का आवाहन किया जाएगा।
(हिन्दू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता)
No comments
Post a Comment