बनारस में यूपी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का त्रिदिवसीय आयोजन ,अस्सी घाट में उतरेंगे देश विदेश के फिल्मी सितारे
बनारस के अस्सी घाट ,डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद घाट पर खुले आसमान के नीचे भव्य अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। 28 फरवरी से 1 मार्च तक शाम 7.30से सुबह 4 बजे तक चलनेवाली इस समारोह कार्यक्रम में देश विदेश की कई फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, शार्ट फिल्में नामांकित की जाएंगी, और 44 तरह के अवार्ड दिए जाएंगे, धनादेश भी वितरित किये जाएंगे। बनारस में आयोजित पत्रकार परिषद में फ़िल्म सिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ,उत्तर भारत के मशहूर फिल्म निर्माता कृष्णा मिश्र ने यह जानकारी दी।
अमरजीत मिश्र उत्तर प्रदेश फ़िल्म फेस्टिवल - एडवाइजर , ने कहा है कि उत्तर भारत मे पर्यटन,रोजगार, फ़िल्म को बढ़ावा मिलना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। यह मंच स्थानीय प्रतिभाओं के लिए बेहद प्रभावी सिद्ध होगा। उत्तर प्रदेश में ऐसा व्यापक आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसमे देश विदेश से कई फिल्मी हस्तियों का आगमन होने जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने के लिए 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक अपनी प्रविष्टियां www.upinternational-filmfestival.com पर भेजी जा सकती हैं।
गौरतलब हो कि यूपी सरकार ऐसे आयोजनों की पहल पूर्व में कर चुकी है।
(फ़िल्म सिटी उपाध्यक्ष व उप्र फ़िल्म फेस्टिवल एडवाइजर-अमरजीत मिश्रा)
(फ़िल्म निर्माता-कृष्णा मिश्रा)
No comments
Post a Comment