मुम्बई के सायन कोलीवाड़ा स्थित समर्थ हनुमान टेकड़ी पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आज से , जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कृपापात्र शिष्य श्री बलदाऊ त्रिपाठी हैं कथाकार।
मुम्बई के सायन स्थित विश्व हिंदू परिषद संचालित समर्थ हनुमान मंदिर के भव्य व विशाल प्रांगण में आज से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
मंदिर के मुख्य पुजारी ,पंडित श्री अजय मिश्र के अनुसार नियमित रूप से यहां समयानुसार धर्मानुष्ठान, यज्ञ, श्री राम कथा, भागवत आयोजन होता रहता है। परिसर में कैंसर पीड़ितों के लिए निःशुल्क आवास की भव्य व्यवस्था भी है, जिसमे आवास और भोजन मुफ्त दिया गया है। इस धर्म कार्य मे समाज के प्रतिष्ठित लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ये धार्मिक कार्यक्रम कैंसर पीड़ितों के सहायतार्थ आयोजित होते हैं।
कैंसर पीड़ितों के लिए शेल्टर की व्यवस्था, अशोक सिंघल(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)के स्मरण में 'श्री अशोक सिंघल रुग्ण सेवा सदन' नाम से निर्मित किया गया है।
श्री बलदाऊ त्रिपाठी शास्त्रीजी अनुभवी व भागवत मर्मज्ञ हैं और उनके द्वारा ज्ञान की वर्षा होना अपने आप मे बहुत ही सुखमय है।
पुजारी जी ने सभी जनमानस को इस ज्ञान यज्ञ में उपस्थित होकर जीवन धन्य करने की अपील की है।
यह आयोजन 5 जनवरी से 12 जनवरी तक शाम ४ से ७.३० तक है ।अंतिम दिन समापन के साथ श्रीरामखीचडी का महाप्रसाद भी वितरित किया जाएगा।
का दृश्य, व्यासपीठ पर विराजमान कथाकार बलदाऊ त्रिपाठी 'शास्त्री जी')
(श्रीमद्भागवत कथा - कलश यात्रा हरि मंदिर से समर्थ हनुमान टेकड़ी तक निकली , भव्य कलश लिए आनंदमग्न भक्तगण हनुमान टेकड़ी पर जाते हुए)
No comments
Post a Comment