मुम्बई की स्वयंसेवी संस्था जनहित सामाजिक प्रतिष्ठान को महापौर ने स्वच्छता अभियान में सराहनीय काम के लिए किया सम्मानित।संस्था को मुम्बई में मिला दूसरा सम्मान।
शुक्रवार को वर्ली,मुम्बई स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित मुम्बई मनपा के कार्यक्रम में स्वच्छ मुम्बई प्रबोधन अभियान के अंतर्गत स्वच्छता को लेकर बेहतरीन काम करनेवाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
स्वच्छ मुम्बई प्रबोधन अभियान मनपा की एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत मुम्बई के हर प्रभाग में स्वयं सेवी संस्थाओं को लॉटरी पद्धति से चुना जाता है और एक तय क्षेत्र में काम दिया जाता है जिसमे क्षेत्र के नाले, सड़क की सफाई, डोर टू डोर कचरा संचयन आदि समाहित हैं। मनपा के सभी वार्डों में कुल मिलाकर सैकड़ो संस्थाएं यह काम करती हैं। संस्थाओं के कुशल काम का आंकलन करने व पुरस्कार के लिए चुनने से पूर्व मनपा ने गोपनीय तरीके से सर्वे किया था।
मुम्बई के सायन से वर्ष २००६ में स्थापित हुई जनहित सामाजिक प्रतिष्ठान ने स्वच्छता से सम्बंधित कामो को न केवल बेहतरीन तरीके से किया बल्कि इससे आगे बढ़कर कचरा न करने, उससे होनेवाले बीमारी आदि से भी लोगो को जागरूक किया। यह संस्था एफ उत्तर प्रभाग में कार्यरत है।संस्था के अध्यक्ष व समाजसेवी राजेश जायसवाल को यह पुरस्कार मुम्बई महापौर श्रीमती किशोरी पेडणेकर ने प्रदान किया।
उक्त अवसर पर राज्य पर्यावरण मंत्री आदित्य उद्धव ठाकरे, पूर्व महापौर स्नेहल आंबेकर, विधायक रईस शेख, एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकानी, सहायक आयुक्त गजानन बेलारे, वरिष्ठ मनपा अधिकारी सुभाष दलवी, जानी मानी मराठी अभिनेत्री दीपाली सैय्यद सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
(जनहित सामाजिक प्रतिष्ठान -अध्यक्ष श्री राजेश जायसवाल , महापौर श्रीमती पेडणेकर से पुरस्कार ग्रहण करते हुए)
No comments
Post a Comment