दिल्ली निर्भया बलात्कार मामले में आरोपियों की फांसी की तारीख अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे हुई तय , दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज किये जाने के बाद मुकर्रर की नई तारीख।
दिल्ली निर्भया मामले में मुकेश कुमार, अक्षय सिंह, पवन गुप्ता और विनय सिंह इन चारों नराधम बलात्कारियों को 22 जनवरी के दिन फांसी देने की सजा सुनाई गई थी, इनमें से एक मुकेश ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी, इस याचिका को गुरुवार के दिन केंद्र सरकार, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल भी इस याचिका को निरस्त कर दिए थे, शुक्रवार 17 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने याचिका रद्द कर दी।इसी के साथ मुकेश के लिए फांसी से बचने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। विनय शर्मा व अक्षय की की क्यूरेटिव पिटीशन भी पहले ही खारिज हो चुकी है।
पवन गुप्ता के पास क्यूरिटिव पेटिशन का रास्ता अब भी खुला है।उसकी कम उम्र के फर्जी दस्तावेज पेश करने के खिलाफ कोर्ट ने पवन के अधिवक्ता ए पी सिंह पर 25 हजार जुर्माना लगाया है और दिल्ली बार कौंसिल को नोटिस दिया है। चूंकि फर्जी उम्र बताने के वाद से वकील सिंह न्यायालय में बार बार नोटिस के बावजूद नही आये।किसी भी मैसेज, ईमेल का जवाब नही दिया। दिल्ली बार कौंसिल ने 2 हफ्ते के भीतर सिंह से लिखित जवाब मांगा है। वकील सिंह ने पवन को जुवेनाइल प्रोसीजर के तहत फांसी से बचने की कोशिश की है।
उधर 22 जनवरी से 1 फरवरी को फांसी दिए जाने के पीछे वजह यह है की राष्ट्रपति द्वारा याचिका खारिज होने के बाद 14 दिन का समय दिया जाता है ताकी अपराधी अपने सगे संबंधियों से मिल सके।
निर्भया 23 वर्षीय परमेडिक्ल विज्ञान की छात्रा थी जिसके साथ चलती बस में न केवल 6 लोगों ने बलात्कार किया बल्कि उसे सड़क पर फेंका ,गुप्तांग में रॉड डाला ।16-17 दिसंबर 2012 को हुई इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया था।
निर्भया की मां ने असंतोष जताते हुए कहा है कि जो नेता हाथ मे मशाल लिए निर्भया के समर्थन में थे वे ही अब राजनीतिक फायदे के लिए फांसी में देर करवा रहे हैं और कानूनी तरीके से लंबा खींच रहे हैं।
उधर कांग्रेस ने निर्भया की मां को दिल्ली विधानसभा का टिकट देकर केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारने का मन बनाया है।
दुर्भाग्य है कि हमारे देश में कानून के ऐसे नुमाइंदे और राजनेता हैं जो इतने गंभीर अपराधियों को बचाने में लगे हुए हैं।
(निर्भया की माँ)
No comments
Post a Comment