मुम्बई के सायन स्थित समर्थ हनुमान टेकड़ी पर आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह का हुआ सुदामा चरित्र कथा के साथ समापन-भक्त हुए भावविभोर
मुम्बई, सायन कोलीवाड़ा में शिव कल्याण केंद्र(विश्व हिंदू परिषद संचालित ) के समर्थ हनुमान मंदिर टेकड़ी के भव्य विशाल प्रांगण में गत ५जनवरी से आयोजित ज्ञान गंगा श्रीमद्भागवत सप्ताह का समापन कल देर शाम हुआ। कथाकार व्यासपीठासीन श्री बलदाऊ त्रिपाठी 'शास्त्री'जी ने अपनी मंत्रमुग्ध वाणी से सभी भक्तों का मन मोह लिया।
प्रथम दिवस में कलश यात्रा गीता भवन हरि मंदिर ,सायन से शुरू होकर समर्थ हनुमान टेकड़ी तक निकली ,भागवत महात्म्य के साथ शुरू हुई कथा का समापन कल साक्षात सुदामा कृष्ण की भूमिका निभाते हुए भागवत प्रेमी कलाकारों ने अपनी अनूठी प्रतिभा से यहां पंडाल में उपस्थित हजारों भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
शास्त्री जी ने इन सात दिनों में भागवत के प्रत्येक प्रसंग पर कथा कही, भागवत प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य यजमान कन्हैयालाल अग्रवाल ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया है।
यह कथा ,हनुमान टेकड़ी परिसर में निर्मित अशोक सिंघल रुग्ण सेवा सदन के सहायतार्थ आयोजित की गई थी। रुग्ण सेवा सदन कैंसर मरीजो के लिए निःशुल्क भोजन व आश्रय देता है ।देश के विभिन्न राज्यो ,दूर दराज से आनेवाले मरीज जिनका मुम्बई में कोई स्थायी निवास नही है उन्हें इलाज की लंबी प्रक्रिया के कारण रहने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है और कई बार आसरा नही मिलता ,ऐसे में यह कैंसर शेल्टर उन मरीजो के लिए वरदान साबित हो रहा है।
हनुमान टेकड़ी परिसर में नियमित प्रातः योग, कंप्यूटर क्लास, सिलाई, कराटे आदि भी सिखाया जाता है। कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ आदि भी यहां किये जाते हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी अजय मिश्र के अनुसार आज दोपहर 12 बजे के बाद श्रीरामखीचडी का आयोजन महाप्रसाद के रूप में यहां किया गया है। सभी भक्तों से उन्होंने निवेदन किया है कि महाप्रसाद का लाभ अवश्य लें।
कथाकार बलदाऊ त्रिपाठी 'शास्त्री' जी
भागवत प्रेमी जन समुदाय
No comments
Post a Comment