0 'सिटी दैट नेवर स्लीप्स' आर्थिक राजधानी में 26 जनवरी से 24 घंटे खुले रह सकेंगे मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स,फ़ूड काउंटर-आदित्य ठाकरे ने जारी किया निर्देश - Khabre Mumbai

Breaking News

'सिटी दैट नेवर स्लीप्स' आर्थिक राजधानी में 26 जनवरी से 24 घंटे खुले रह सकेंगे मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स,फ़ूड काउंटर-आदित्य ठाकरे ने जारी किया निर्देश

मुम्बई कभी नही सोती -इस मुहावरे को चरितार्थ करते हुए राज्य पर्यावरण मंत्री और ठाकरे परिवार के पहले विधायक युवा नेता आदित्य ठाकरे ने मुम्बई के मॉल्स, होटल्स ,मल्टीप्लेक्स टाकीज को 24 घंटे खुले रहने की स्वतंत्रता दे दी है।
 आदित्य ने बताया कि चूंकि मुम्बई में नाईट शिफ्ट में बहुत सी कंपनियां कार्यरत होती हैं, यहां की नाईट लाइफ को हर कोई अनुभव करना चाहता है, इसलिए महाविकास आघाडी सरकार ने यह निर्णय मुंबईकरों की नाईट लाइफ को ध्यान में रखते हुए लिया है।

शुरुआत में इसकी सफलता को आंकने के लिए एन सी पी ए ,नरीमन पॉइंट, कोलाबा, बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स की सड़कों पर ट्रावेलिंग फ़ूड गाड़ी, मॉल्स के होटल्स, मिल कंपाउंड के अंदर बने होटल्स ये खुले रहेंगे, बाद में सभी के लिए किए जाएंगे।   सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए बियर बार, पब इन्हें यह परमिशन नही दिया गया है।
आदित्य का मानना है कि इससे रोजगार बढ़ेंगे और रात में इन होटलों में लोगों के आने से व्यापार भी बढ़ेगा। उनके अनुसार इस आदेश के बाद पुलिस रात में होटल्स बंद कराने के लिए नही आएगी।
फिर भी  रातभर  होटल्स चलाना सिर्फ होटल मालिक की स्वेच्छा पर निर्भर है ,उनपर रात में खुला रखने के लिए कोई आधिकारिक दबाव नही रहेगा।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन से यह निर्देश लागू हो जाएगा।
     उद्धव बाळासाहेब ठाकरे- मुख्यमंत्री

No comments