0 उद्धव सरकार ने भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर को सिडको चेयरमैन पद से हटाया, सितंबर 2018 में देवेंद्र फडणवीस ने बनाया था चेयरमैन। - Khabre Mumbai

Breaking News

उद्धव सरकार ने भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर को सिडको चेयरमैन पद से हटाया, सितंबर 2018 में देवेंद्र फडणवीस ने बनाया था चेयरमैन।

महाराष्ट्र नगर विकास मंत्रालय ने कल मंगलवार को भाजपा से पनवेल के विधायक प्रशांत ठाकुर को सरकारी एजेंसी सिडको(सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट कारपोरेशन) के चेयरमैन पद से हटा दिया है।
प्रशांत ठाकुर पहले कांग्रेस से जुड़े थे पर 2014 विधानसभा चुनाव से पहले वे काँग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में आए ,तब से वे दूसरी बार 2019 मे भी रायगढ़ जिले के पनवेल क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। 2014 में उन्हें भाजपा ने सिडको बोर्ड में शामिल किया और गत सितंबर 2018 में उन्हें चेयरमैन बनाया गया। सिडको ने नवी मुंबई के रेलवे, सड़के,ग्रामवासियों की जमीनें, रिहायशी और व्यावसायिक इमारतों का आधुनिक स्तर पर निर्माण विकास किया है।
 नवी मुम्बई  अंतरराष्ट्रीय विमानतल का निर्माण पनवेल परिसर में हो रहा है जिसमे सरकारी नोडल एजेंसी के रूप सिडको की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है और 26 प्रतिशत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत जीवीके इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड स्टेक होल्डर है।
(प्रशांत ठाकुर-पनवेल  भाजपा विधायक)

No comments