0 भाजपा ने शुरू की मध्यावधि चुनाव की तैयारी, हारे हुए क्षेत्रों की समीक्षा शुरू, तीन दिवसीय बैठक में बढ़ाया हारे हुए सदस्यों का मनोबल - Khabre Mumbai

Breaking News

भाजपा ने शुरू की मध्यावधि चुनाव की तैयारी, हारे हुए क्षेत्रों की समीक्षा शुरू, तीन दिवसीय बैठक में बढ़ाया हारे हुए सदस्यों का मनोबल

भाजपा की मुम्बई में चली तीन दिवसीय मंथन के बाद  मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। सरकार बनाने के लिए भी, और न बना सके तो विपक्ष के लिए भी। मध्यावधि चुनाव के लिए भी मानसिक रूप से तैयार हैं।
भाजपा ने शिवसेना, आरपीआई अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर अपने 164 उम्मीदवार खड़े किए थे जिनमें 105 जीते और 59 जगहों पर हारे। 55 जगहों पर तो दूसरे नंबर पर रहे और हार का अंतर भी 400 से 800 मतों का रहा।
वरिष्ठ नेताओं ने जीत के मंत्र के साथ ही हारे हुए विधायको का मनोबल बढ़ाया और जनता के बीच जाकर उनकी समस्या जानने पर जोर दिया। उधर अब भी शिवसेना अधर में लटकी है। क्योंकि कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया मैडम अब भी शिवसेना का साथ देने के लिए तैयार नही है। शरद पवार उन्हें मनाने के लिए संभवतः मंगलवार या उसके बाद मुलाकात कर सकते हैं
देखनेवाली बात यह होगी कि क्या दिल्ली का सोनिया दरबार ,उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में समर्थन दे सकेगा।
भाजपा ने अपनी संख्या में इजाफा करते हुए 14 निर्दलीय विधायक भी अपनी ओर कर लिए हैं जिससे उनकी संख्या बढ़कर 119 हो गई है।

No comments