0 महाराष्ट्र की सत्ता में घमासान जारी।9 नवंबर से पहले बनानी है सरकार। - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र की सत्ता में घमासान जारी।9 नवंबर से पहले बनानी है सरकार।

उद्धव ठाकरे, अब भी 50 -50फॉर्मूले पर अड़े हैं और युवराज आदित्य को ढाई साल का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।उधर मुख्यमंत्री फडणवीस ने 50 -50 के किसी भी फॉर्मूले की बात से इनकार कर दिया है। भाजपा यह पद अपने पास सुरक्षित रखना चाहती है। अमित शाह का कहना है कि कई सेना के विधायक उनके संपर्क में हैं, 29 विधायक निर्दलीय और अन्य छोटी पार्टी से हैं जो भाजपा के समर्थन में हैं। 
सेना के प्रमुख उद्धव ने अपने सभी निर्वाचित विधायको की मीटिंग लेकर यह कहा है कि उन्हें विश्वास है कि उनका साथ कोई भी विधायक व शिवसैनिक नही छोड़ेगा। 
राकांपा सुप्रीमो से मुलाकात के बाद वरिष्ठ सेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि सेना ,सरकार बनाने में भाजपा के बगैर सक्षम है। हर बार हम समझौता नही करेंगे।
कल सोमवार को शरद पवार की मुलाकात सोनिया गांधी से इसी मुद्दे पर होनेवाली है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवाई ने कहा है कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को सहयोग के लिए सोचना चाहिए ।
गौरतलब हो कि राज्य सरकार का कार्यकाल 9 नवम्बर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उससे पहले नई सरकार बनना जरूरी है , ।उम्मीद है कि वानखेड़े स्टेडियम में 5 तारीख को फडणवीस शपथ लेंगे। उनके साथ ही 2,3 मंत्री और शपथ ले सकते हैं।बाद में बहुमत टेस्ट देना पड़ेगा। 145 ही वह जादुई आंकड़ा है जो बहुमत का स्कोर है।उधर राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि सरकार 7 नवम्बर तक बन जाना जरूरी है, नही तो तो वह स्वयं पार्टियों से बात करेंगे। अगर 10 नवम्बर तक सरकार नही बनी तो राष्ट्रपति शाशन लग सकता है। शिवसेना के इतिहास में पहली बार ठाकरे परिवार से चुनाव लड़नेवाले  पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पोते आदित्य वर्ली से भारी मतों से जीतकर विधायक बने हैं। भाजपा उन्हें उपमुख्यमंत्री पद देने के लिए तैयार है और राज्य सरकार में 13 मंत्री पद भी देना चाहती है पर शिवसेना इस बार अपनी जिद से हटने के मूड में नही दिख रही है।
उधर सेना की यदि राकांपा ,कांग्रेस समेत समर्थित सरकार बनती है तो शरद पवार के मुख्यमंत्री बनने के कयास भी तेज हो सकते हैं।
   भगत सिंह कोश्यारी(राज्यपाल)



    हुसैन दलवाई(कांग्रेस राज्यसभा सांसद)
     (राकांपा सुप्रीमो ,पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री- शरद         पवार)




No comments