वडाला ट्रक टर्मिनल में हुई 25 वर्षीय युवा की कस्टोडियल मौत, सायन अस्पताल में हंगामा, केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच।
बीती रविवार 27 की रात गंभीर मामला वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस स्टेशन में तब हुआ जब एक प्रेमी युगल से झगड़े के चलते विजय नारायण सिंह(निवासी सायन कोलीवाड़ा)व उसके दो मित्रों को पुलिस लेकर गई, परिजन भी पुलिस स्टेशन गए। वहां विजय से पूछताछ में काफी पीटा गया ,उसने सीने में दर्द की शिकायत की ,पानी पिलाने की गुहार लगाता रहा।लेकिन पुलिस ने उसके विनय को नाटक समझकर कोई सहयोग नही दिया। बाद में 2 बजे रात जब वह बेहोश होकर गिर पड़ा , तब उसे एम्बुलेंस या पुलिस की गाड़ी में ले जाने के बजाय माता पिता को कहा गया कि वे उसे सायन अस्पताल ले जाएं, उसे ओला कैब में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने डेथ बिफोर एडमिशन घोषित कर दिया।
सुबह में हुई सीनियर पी आई ,वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस ठाणे- राजेन्द्र सांगले के साथ बातचीत के अनुसार कस्टडी में विजय सिंह के साथ कस्टडी में कुछ नही हुआ, और मामले की जाँच के लिए वह अस्पताल में आये हैं।
परिजन ही विजय को अस्पताल लेकर आए ,यह बात भी श्री सांगले ने कही।
पुलिस उपायुक्त के जनसंपर्क अधिकारी प्रणय अशोक के अनुसार इस हत्या के प्रकरण को कस्टोडियल डेथ की तरह देखा जा रहा है ,मामले की आगे की जांच क्राइम ब्रांच शाखा कर रही है, शव शश्त्र विच्छेदन(पोस्ट मार्टम) नियमतः जे जे अस्पताल द्वारा किया जाएगा । मामले को नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन की गाइडलाइन्स के अनुसार देखा जा रहा है। महानगर मैजिस्ट्रेट ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय भाजपा विधायक कैप्टेन तमिल सेल्वन ने सायन अस्पताल आकर परिजनों से मुलाकात की, उन्हें विश्वास दिलाया कि मामले की पूरी जांच होगी और उन्हें न्याय मिलेगा।
इस मौके पर अस्पताल परिसर में सैकड़ो स्थानीय जनता आक्रोश में थी जिन्हें विधायक ने विश्वास दिलाया कि वे 3 लाख जनता के प्रतिनिधि होने के नाते उनके साथ हैं और मामले की न्यायिक जाँच में अपना पूरा सहयोग देंगे। सेल्वन ने अस्पताल के डीन और स्थानीय उपायुक्त श्री सौरभ त्रिपाठी से भी इस मामले में बातचीत की।
No comments
Post a Comment