शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कल सुबह होगी महाराष्ट्र की नई भाजपा सरकार गठन पर सुनवाई। 24 घंटे के अंदर बहुमत दिखाने की सेना राकांपा की अपील।
आज हुए बड़े फेरबदल के तहत देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा के अजित पवार और उनके 22 विधायक के समर्थन पर ,मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वही अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री की शपथ ली। इसके विरोध में शरद पवार ने उद्धव को विश्वास दिलाते हुए दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया कि उनका इसमें कोई हाथ नही है। राकांपा के 50 विधायक ,पवार साहब के साथ हैं। आज राकांपा की बैठक में अजित नही आये। बाद में उन्हें पार्टी के विधायक दल के नेता -पोस्ट से हटा दिया गया है।
सेना ने भी विधायको की मीटिंग ललित होटेल, मुम्बई में ली है। पवार ने कांग्रेस के अहमद पटेल से भी बात की है।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गम्भीरता को लेते हुए सेना के अपील को रजिस्टर कर लिया, कल सुबह 11बजकर 30 मिनट पर अपनी सुनवाई तीन जजों के बेंच की निगरानी में करेगा।
शिवसेना ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के इस पूरे सरकार गठन कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
शरद पवार ने उद्धव को विश्वास दिलाया है कि सभी विधायक जो भाजपा खेमे में गए थे ,वापस आ चुके हैं। भाजपा बहुमत साबित नही कर सकेगी और वे बागी विधायक उनके साथ हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के इस गठन को असंवैधानिक करार दिया है।
भाजपा अपनी सरकार गठन और फ्लोर टेस्ट को लेकर आश्वस्त है।
(आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरम्यान उद्धव ठाकरे और शरद पवार)
No comments
Post a Comment