महा आघाडी ने मीडिया के सामने ग्रैंड हयात में किया 162 विधायको का शक्ति प्रदर्शन।शरद पवार ने किया दावा सभी 162 विधायक उनके साथ। कल होगा सर्वोच्च न्यायालय का फ्लोर टेस्ट पर फैसला।
आज की सुनवाई करते हुए जस्टिस एन रमन्ना, अशोक भूषण और श्री खन्ना ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा राज्यपाल कोश्यारी को दिए गए सरकार बनाने सम्बंधित पत्र, उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा श्री कोश्यारी को दिया गया 54 विधायको का समर्थन पत्र देखा। त्री न्यायाधीश की बेंच ने महा आघाडी के उस अपील को नही माना जिनमे तीनो पार्टियों ने सरकार बनाने का मौका मांगा था।बेंच ने यह भी सवाल उठाए की तीनों पार्टियां अपना कॉमन वकील पेश नही कर सकी। सेना की ओर से कांग्रेस के कपिल सिब्बल, राकांपा की ओर से अभिषेक मनु संघवी ने पक्ष रखा है जबकि भाजपा और कुछ निर्दलीय विधायको को ओर से मुकुल रोहतगी ने दलील दी।सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने गवर्नर कोश्यारी द्वारा फडणवीस को दिए सरकार बनाने हेतु पत्र भी पेश किया और जस्टिस रमन्ना ने अवलोकन भी किया। फैसला सुरक्षित रखते हुए कोर्ट ने कल 26 नवम्बर को सुबह 10.30बजे फैसला सुनाने की बात कही है।
उधर शाम 7 बजे के बाद ग्रैंड हयात होटल में आदित्य, उद्धव भी आए राकांपा सुप्रीमो शरद पवार भी रहे। सभी 162 समर्थित विधायकों की परेड भी मीडिया के सामने की गई।
शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने कहा कि यदि भाजपा के पास बहुमत है तो दिखाए।महा आघाडी एक है अगर उनको कोई फोड़ना चाहेगा तो वे उसकी मुंडी तोड़ देंगे।
शरद पवार ने कहा, 162 विधायको के समर्थन की पूरी जवाब देही मेरी है।हम फ्लोर टेस्ट के लिए हर वक़्त तैयार हैं। अजित पवार के विधायक दल नेता पोस्ट से हटा दिया गया है और उनके लिए व्हिप निर्देश जारी करना अवैध है।
महा आघाडी की स्थिर सरकार देने की जवाबदारी हम पर हैं और हम पूरा करेंगे।
(उद्धव ठाकरे ,ग्रैंड हयात में आज रात 162 विधायको को प्रेस के समक्ष संबोधित करते हुए।)
(ग्रैंड हयात होटल में आज सभा के दरम्यान बाएं से -नव नियुक्त राकांपा विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, कांग्रेसी नेता अशोक चव्हाण, सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे,राकांपा प्रमुख शरद पवार, वरिष्ठ कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य लोग)
1 comment
Maharashtra ka Sharad Pawar
Post a Comment