0 उद्धव ठाकरे ने आज पत्नी संग राज्यपाल से की मुलाकात, 166 विधायको का समर्थन, कल शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क दादर में शपथ ग्रहण का भव्य आयोजन। प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गजों को शिवसेना ने दिया समारोह निमंत्रण। - Khabre Mumbai

Breaking News

उद्धव ठाकरे ने आज पत्नी संग राज्यपाल से की मुलाकात, 166 विधायको का समर्थन, कल शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क दादर में शपथ ग्रहण का भव्य आयोजन। प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गजों को शिवसेना ने दिया समारोह निमंत्रण।

आज सुबह पत्नी सहित उद्धव ठाकरे ,राज्यपाल कोश्यारी से मिलने मालाबार हिल स्थित राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने आधिकारिक पत्र के मार्फ़त स्पष्ट किया है कि महा विकास आघाडी(शिवसेना+ राकांपा+ कांग्रेस) के पास 166 विधायको का समर्थन है। निर्विरोध रूप से उद्धव ठाकरे इस गठबंधन के नेता चुने गए है ।कल शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उनका मुख्यमंत्री के रूप में शपथग्रहण समारोह दादर स्थित शिवाजी पार्क में होगा। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राजनीतिक ,बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां, आला अधिकारी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री,  कॉर्पोरेट उद्योगपति निमंत्रित हैं।चूंकि उद्धव ठाकरे न तो विधायक हैं न ही एम एल सी। इसलिए मुख्यमंत्री बनने के 6 महीने के अंदर  एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) बनना उनके लिए संवैधानिक रूप से अनिवार्य है।
पिछले कई दिनों से मुम्बई के पांच सितारा होटलों में बंद विधायको ने अब चैन की सांस ली है।
इस महा विकास आघाडी को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी ने भी समर्थन दिया है।बहुजन विकास आघाडी के हितेंद्र ठाकुर ने भी 3 विधायको का समर्थन दिया है।
(कल शाम भाजपा के विधायक कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर चुने गए।)
(उद्धव ठाकरे ,पत्नी समेत -राज्यपाल कोश्यारी से मिलते हुए)
(राज्यपाल कोश्यारी द्वारा सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने के लिए दिया गया पत्र)

No comments