0 कमलेश तिवारी हत्याकांड में हुई ६ अभियुक्तों की पेशी- सूरत , बिजनोर नागपुर से हुए अरेस्ट - Khabre Mumbai

Breaking News

कमलेश तिवारी हत्याकांड में हुई ६ अभियुक्तों की पेशी- सूरत , बिजनोर नागपुर से हुए अरेस्ट

खबरे मुंबई,
पूर्व  अखिल भारत हिन्दू  महासभा कार्यकारी अध्यक्ष  एवं हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ हिन्दू नेता  कमलेश तिवारी की कुछ दिन पहले हुई सनसनीखेज तरीके से उनके लखनऊ स्थित आवास संलग्न कार्यालय में मिलने आये परिचित लोगों द्वारा गोली मारने , गला रेतने , चेहरे पर वॉर करने के बाद चकमा देकर पैदल ही भागने में कामयाब हुए अपराधियों की सरगर्मी से तलाश जारी है | दोनों अभियुक्त अपने साथ मिठाई का डब्बा लाये थे जिसमे रसीद सूरत  के दुकान की थी , यहीं से उत्तर प्रदेश पुलिस को सूरत तक पहुँचने का सुराग मिला |  गुजरात  आतंकवादी निरोधक दस्ते ने भी सूरत से   कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन  से जुड़े एक अभियुक्त को अरेस्ट किया है | 
इसी कड़ी में बिजनौर से २ और सूरत से भी १  लोगों को हिरासत में लिया गया है | कल शनिवार शाम महाराष्ट्र आतंकी निरोधक दस्ते ने मध्य नागपुर के मोमिनपुरा इलाके से २९ वर्षीय हार्डवेयर बिजनेसमैन को इस हत्या के सम्बन्ध में अरेस्ट किया है ,२ हत्यारे अब भी पकडे जाने बाकी  हैं | 
कमलेश , २०१५ में दिए उस बयान को लेकर इस्लामिक संगठनों के निशाने पर थे जब उन्होंने मुहम्मद पैगम्बर को समलैंगिक कहा था और पर्चे  भी बंटवाए थे | 
प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से मुलाकात के बाद भी कमलेश जी की  माताजी  कुसुम ने यह आरोप लगाया की हत्या के पीछे स्थानीय भाजपा नेता का हाथ है जिस पर सैकड़ो मामले पुलिस में दर्ज हैं और उनके बेटे कमलेश तिवारी और भाजपा नेता के बीच एक जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर तनातनी चल रही थी , मां  कुसुम का मानना है की हत्या का सम्बन्ध इसी नेता से जुड़ा है और उससे पूछताछ होनी चाहिए | वही कमलेश के बड़े बेटे सत्यम जो लॉ की पढाई कर रहे हैं , का कहना है की ये अभियुक्त जो अरेस्ट हुए हैं क्या वे सच में अपराधी हैं या उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है , इस पर निश्चित रूप से नहीं कह सकते और वे राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए  से इस मामले  की जाँच  चाहते हैं |  पत्नी  किरण  ने कहा की योगी जी ने पूरी कार्रवाई और न्याय का भरोसा दिया है | 
तिवारी जी का शव उनके पैतृक गाओं मेहमूदाबाद शनिवार सुबह लाया गया और परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करने के लिए अपनी सहमति इस शर्त पर दी की उनकी मांग को ध्यान में रखा जाएगा | अन्त्य संस्कार लखनऊ  के डिविजनल आयुक्त मुकेश मेहरम की उपस्थिति में हुआ | शव संस्कार के बाद सीतापुर में पत्रकारों से बातचीत में कमलेश की पत्नी किरण,माँ कुसुम और बेटे सत्यम ने कहा की वे राष्ट्रिय जाँच चाहते हैं क्यों कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए सुरक्षा रक्षको के मौजूद होने के बावजूद हत्यारे भागने में कामयाब हो गए | 

No comments