राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल का ड्रग माफिया कनेक्शन, दाऊद का खास बना बिज़नेस पार्टनर?
राकांपा के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल का व्यावसायिक संबंध ड्रग माफिया और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इक़बाल मिर्ची से होने के पर्याय राकांपा के लिए महंगा साबित हो सकता है।
मामला यह है कि प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा के डिरेक्टरशिप में बनी मिलेनियम देवेलोपेर्स ने दक्षिण मुम्बई में 15 मंजिला व्यावसायिक इमारत सीजे हाउस बनाई ,इसका 3 सरा और 4था मंजिला कुल 14हजार स्क्वायर फिट की जगह इक़बाल मिर्ची की पत्नी और उसके संबंधियों को बेनेफिशल राइट्स के तहत ट्रांसफर किये गए। इस टावर को बनाए के समय मिर्ची की पत्नी और मिलेनियम डेवलपर के बीच एग्रीमेंट हुआ था।
हाल ही में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मिर्ची के करीबी सर मोहम्मद यूसुफ ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन हारून यूसुफ , रियल एस्टेट ब्रोकर रंजीत सिंह बिन्द्रा को गिरफ्तार किया है।
मामला यह है कि प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा के डिरेक्टरशिप में बनी मिलेनियम देवेलोपेर्स ने दक्षिण मुम्बई में 15 मंजिला व्यावसायिक इमारत सीजे हाउस बनाई ,इसका 3 सरा और 4था मंजिला कुल 14हजार स्क्वायर फिट की जगह इक़बाल मिर्ची की पत्नी और उसके संबंधियों को बेनेफिशल राइट्स के तहत ट्रांसफर किये गए। इस टावर को बनाए के समय मिर्ची की पत्नी और मिलेनियम डेवलपर के बीच एग्रीमेंट हुआ था।
हाल ही में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मिर्ची के करीबी सर मोहम्मद यूसुफ ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन हारून यूसुफ , रियल एस्टेट ब्रोकर रंजीत सिंह बिन्द्रा को गिरफ्तार किया है।
No comments
Post a Comment