कल 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होगा महा मतदान, 288 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग।
कल मुम्बई समेत सम्पूर्ण महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होनेवाला है। 8.95 करोड़ की मतदाताओं की संख्या वाला यह राज्य पूरे देश के लिए राजनीतिक दृष्टि से बहुत जरूरी है क्योंकि इस राज्य की राजधानी मुम्बई को फाइनेंसियल हब यानी देश की आर्थिक राजधानी माना जाता है। लगभग सभी सरकारी बैंकों, प्राइवेट बैंको के बड़े बड़े कार्यालय, बड़ी बड़ी कॉर्पोरेट कम्पनीज के दफ्तर,रिजर्व बैंक का मुख्यालय, मुद्रांक कार्यालय आदि हैं।मुम्बई भारत के महानगरों में प्रमुख स्थान रखता है क्योंकि देश के हर कोने से यहां रहनेवाले मौजूद हैं और वे मतदाता भी हैं। हिन्दू,मुस्लिम, सिख, इसाई, पारसी, जैन, बौद्ध समुदाय सभी यहां बहुतायात में हैं और सभी के वोट बहुत ही निर्णायक हैं। इसलिए मुम्बई से 35 विधायक समेत पूरे 288 विधायक अपनी अहम भूमिका निभाते हैं किसी भी निर्णायक घड़ी में।
पिछली बार भाजपा सेना युति ने 217 सीटे हासिल की थी जबकि विपक्ष 68 पर अटक गया था। इस बार 14 वी विधानसभा के लिए मतदान होने जा रहा है।
राज्य में कामकाजी महिलाओंके लिए प्रसूति के लिए 6 माह की वेतन के साथ अवकाश का कानून, मुस्लिम महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक़ बिल, प्रधानमंत्री जीवन आरोग्य बीमा योजना, महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना, कई मनपा स्कूलों की शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए प्राइवेट पार्टनरशिप, सरकारी अस्पतालों में सुधार आदि कई काम इस सरकार ने बढ़ चढ़कर किये हैं। राज्य सरकार ने केंद्र की योजनाओं जैसे जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा, मुख्यमंत्री राहत कोष आदि के लिए भरपूर समर्थन किया ।
इस बार चुनाव से पहले विरोधी पक्ष से 18 विधायक, 3 पूर्व संसद सदस्य समेत कई स्थानीय नेता भी भाजपा/सेना में शामिल हुये ।
मुम्बई में बड़े चेहरे कालिदास कोलम्बकर (7बार विधायक)पूर्व नामदार सचिन अहीर , नवी मुंबई से पूर्व पालकमंत्री गणेश नाइक,खासदार रहे संजीव नाइक (राकांपा) , आदि भाजपा और सेना में शामिल हुए जिससे इस बार भाजपा का समीकरण और अधिक बढ़ गया है।
कुछ प्रमुख वार्ड जैसे 179 सायन कोलीवाड़ा जहां दो बार पूर्व विधायक रहे जगन्नाथ शेट्टी को भाजपा से कैप्टेन सेल्वन ने हराया । पाँच वर्ष सेल्वन ने जनसेवा में दिए। किसी भी तरह का जनता का काम रहा हो , कैप्टेन के जनसंपर्क कार्यालय में समाधान जरूर मिला। कैप्टेन सत्ता में आने से पहले भी जनसेवा से जुड़े रहे हूं।2008 में मुम्बई सीएसएमटी में हुए आतंकी हमले के बाद सेल्वन ने अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर कई घायलों को नजदीकी सेंट जॉर्ज, कामा अस्पताल पहुंचाए जिसके लिए तत्कालीन राज्यपाल से सम्मान भी मिला। उस वक़्त वे किसी प्रशासनिक पद पर नही थे। 179 में मराठी, दक्षिण भारतीय, उत्तर भारतीय, मुस्लिम, पंजाबी, जैन , अनुसूचित जाति सभी वर्ग के लोग हैं ।सेल्वन ने सभी के लिए यथासंभव काम किया। पिछली बार युति न होने से रनर अप रहे वरिष्ठ सेना नेता मंगेश सातमकर से उन्हें कड़ी चुनौती मिली थी पर इस बार युति होने से उनका भी समर्थन इस बार चुनाव प्रचार में बहुत मिला।उनके काम के बल पर उन्हें जनता फिर मौका दे सकती है।
वडाला विधानसभा में कालिदास कोलम्बकर कांग्रेस के सबसे मजबूत नेता रहे और 35 साल विधायक भी रहे पर इस बार वे भाजपा में आ गए इससे उनकी लोकप्रियता के चलते उनकी जीत सुनिश्चित ही है। शिवड़ी से सेना विधायक अजय चौधरी भी मजबूत विजयी दावेदार हैं।
इस बार कई दिग्गजों को भाजपा ने टिकट नही दिया जिनमे शिक्षा मंत्री रहे विनोद तावड़े, 20 साल से विधायक रहे सरदार तारा सिंह भी रहे। कांग्रेस में अंदरूनी फुट के चलते राहुल गांधी की रैली में मुम्बई अध्यक्ष रहे मिलिंद देवड़ा, संजय निरुपम जैसे वरिष्ठ गायब रहे ।वही कृपाशंकर सिंह जैसे बड़े उत्तरभारतीय कांग्रेस नेता भी भाजपा मंच पर संयोजक बने दिखे। हालांकि वे आधिकारिक रूप से भाजपा में नही आए पर कांग्रेस का दामन छोड़ दिया । ये मतभेद भी कांग्रेस की हार में एक और कड़ी साबित हो सकते हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर प्रदीप शर्मा भी इस बार सेना में शामिल हुए और नालासोपारा से जूनियर ठाकुर यानी क्षितिज ठाकुर के सामने लड़ रहे हैं।
सबसे ऐतिहासिक इस बार यह है कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के परिवार से पहली बार उनके पोते आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।
इस राज्य चुनाव में जनता ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने के भाजपा सरकार के फैसले को भी अहमियत दे रही है।
जनता जनार्दन किसके सर जीत का सेहरा बाँधेगी यह तो 24 तारीख को पता चल ही जायेगा जब आंकड़े आएंगे पर आज की जनता आते दाल चावल प्याज टमाटर की महंगाई से ज्यादा राष्ट्रहित में काम करनेवाली पार्टी और समझदार जनसेवक को ही अपना नेता चुनने की ओर अग्रसर है, यह तय है।
जनता को जागरूकता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए। हम अपील करते हैं आप सभी मतदान करें,यह सबसे जरूरी है राष्ट्र के प्रति अपना फर्ज अदा करना। मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। आइए मिलकर मजबूत सरकार चुनें।
जय हिंद। जय महाराष्ट्र।।।
No comments
Post a Comment