५० -५० के तहत हो सकता है मुख्यमंत्री पद का चयन , ठाकरे परिवार के पहले उम्मीदवार आदित्य ने वरली में दर्ज की रिकॉर्ड जीत , राकांपा के माने को ७० हजार मतों से हराया | भाजपा सेना के कई मंत्री भी चुनाव हारे
मुंबई महापौर महाडेश्वर बांद्रा से चुनाव हारे | मौजूदा विधायक तृप्ति सावंत का टिकट काटना शिवसेना को पड़ा भारी |
खबरे मुंबई ,
कल राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कई दिग्गजों को धराशायी किया | कांग्रेस राकांपा छोड़ भाजपा सेना का दामन थामने वालों को जनता नेे जिताया | कई धुरंंधर फैल गए। अणु शक्ति नगर में सेना विधायक तुकाराम काते को नवाब मलिक ने हराया। बांद्रा में घर के विभाग की साख सेना नहीं बचा सकी| तृप्ति सावंत को टिकट न देकर सेना ने मेयर विश्वनाथ महदेश्वर को टिकट दिया | उनका बागी होना विश्वनाथ को ले डूबा , यहाँ कांग्रेस से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को जीत मिली है |
वडाला में कांग्रेस से भाजपा में आये कालिदास कोलंबकर ने अपनी जीत दर्ज की | माहिम से सदा सर्वनकर ने कड़े मुकाबले में मनसे के संदीप देशपांडे को हराया , गौरतलब हो की मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का घर कृष्णकुञ्ज , सेना भवन इसी परिसर में आते हैं |
उद्धव का धारावी दौरा भी धारावी में करिश्मा न कर सका और कांग्रेस की पूर्व बल विकास मंत्री व् विधयिका वर्षा गायकवाड़ ने चौथी बार जीत हासिल की है |
दक्षिण मध्य मुंबई से कांग्रेस के युवा नेता गणेश यादव ने प्रचार में कड़ी टक्कर दी , बावजूद इसके भाजपा के तमिल सेलवन पर जनता का विश्वास भारी पड़ा और १४ हजार के अंतर से सेलवन जीत गए | वे अब दूसरी बार विधायक बन गए हैं | चेम्बूर से पूर्व कांग्रेस मंत्री चंद्रकांत हंडोरे को सेना के प्रकाश ने हरा दिया है |
देवेंद्र फडणवीस ने अपने क्षेत्र मध्य नागपुर से तीसरी बार जीत हासिल की है।
नालासोपारा की राजनीति में जबरदस्त मोड़ तब आया जब मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने इस्तीफा देकर शिवसेना से यहां की उम्मीदवारी ली, पर जनता ने जूनियर ठाकुर यानी क्षितिज हितेंद्र ठाकुर को ही जीत दिलाई। सेना की सरकार दोबारा बनने जा रही है |
कांग्रेस से कम सीट पर लड़ने के बाद राकांपा ने लोहा मनवाया और ज्यादा सीट हासिल की है | मनसे ने १०५ सीट पर लड़ने के बावजूद कल्याण ग्रामीण से १ सीट प्राप्त की है |
भाजपा को 288 में से 105,सेना को 56,कांग्रेस को 44,राकांपा को 54 सीट मिली है।
सदा सर्वनकर
कैप्टेन तमिल सेलवन
नवाब मलिक
आदित्य ठाकरे
No comments
Post a Comment