गुडविन जेवेलर्स का 2 करोड़ से अधिक का फ्रॉड, ग्राहको को लगाया चुना, शाखाएं अचानक हुई बंद। चेयरमैन फरार।
देश की नामी रिटेल सोने की दुकान गुडविन जेवेलर्स जिसकी 12 शाखाएं भारत मे और 2 शाखाएं दुबई में हैं, का महाघोटाला सामने आया है।
अम्बरनाथ, चेम्बूर,वाशी,ठाणे, डोम्बिवली, पुणे,त्रिसूर,दुबई में कुल 14 शाखाओं वाली गुडविन जेवेलर्स के चेयरमैन ए एम सुनीलकुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर के एम सुधीश कुमार फरार हैं, कल डोम्बिवली में 200 से अधिक ग्राहको के धरना प्रदर्शन और फिर डोम्बिवली पुलिस में शिकायत की गई जिसमें अधिकारी के अनुसार यह फ्रॉड 2 करोड़ से अधिक का है।
ग्राहको को 10 महीने की बचत स्कीम के तहत 8 इन्सटॉलमेंट भरने और अगली 2 इन्सटॉलमेंट जेवेलर भरेंगे , फिक्स्ड डिपाजिट पर 17 प्रतिशत तक ब्याज जैसे कई लुभावने आफर के चंगुल में सैकड़ो हजारो ग्राहक फंस चुके हैं।
गुडविन ने कहा कि 22 से 24 अक्टूबर 2 दिन दुकाने बंद रहेगी ।पर ये दुकाने आज तक नही खुली। मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीशकुमार पहले भी 2016 में नवी मुम्बई पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं जहां पत्नी को मारने पीटने ,एक अन्य महिला को जान से मारने के प्रयास में उसे अरेस्ट किया गया था।
ग्राहक दीवाली के मौके पर अपना जमा पैसा लेना चाहते थे ,कुछ उसी के बदले सोना भी लेना चाहते थे,पर दुकान बंद होने,मैनेजमेंट के फरार होने से हजारो ग्राहक सदमे में हैं।
गौरतलब हो कि गुडविन की मुम्बई में 9 ,पुणे में 3 और दुबई में 2 शाखाएं है,जो अब अचानक बंद हो गई हैं।
(गुडविन जेवेलर्स चेयरमैन ए एम सुनीलकुमार ,मैनेजिंग डायरेक्टर ए एम सुधीशकुमार)
No comments
Post a Comment